उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोती महल लॉन में ‘लखनऊ पुस्तक मेला’ चल रहा है. 7 से 16 अप्रैल तक चलने वाले ‘लखनऊ पुस्तक मेला’ में काफी कुछ देखने के लिए मिला. इस पुस्तक मेला में स्कूली छात्रों से लेकर सभी वर्ग के लोग इस पुस्तक मेला में आकर अपनी पसंद की किताब खरीदते है.
लोगों में दिखा काफी उत्साह-
- ‘लखनऊ पुस्तक मेला’ में आये ऐ.के. मिश्रा ने बताया कि वो काफी समय से इस पुस्तक मेला में आ रहे है.
- उन्होंने पुस्तक मेला की खासियत बताते हुए कहा कि पुस्तक मेला में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें मिल जाती है.
https://www.youtube.com/watch?v=hQkg24YKWBE&feature=youtu.be
- उनके मुताबिक़ पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों पर किताबें काफी किफायती दामों में मिल जाती है.
- पुस्तक मेला में आई उपमेश उपाध्याय ने बताया कि उन्हें विदेशी लेखकों की किताबें काफी पसंद है.
https://www.youtube.com/watch?v=fWGDd2aJ6lw&feature=youtu.be
- पुस्तक मेला में कई नए और पुराने प्रकाशन के स्टाल्स लगे हुए है.
- इसके अलावा कई अध्यात्मिक किताबें, देशी-विदेशी लेखकों की नॉवलस, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की पुस्तकें, आत्मकथायें, बच्चों की पसंद की किताबें भी मौजूद है.
- पुस्तक मेला में स्कूल बच्चों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं और हर उम्र के लोग यहाँ इस पुस्तक मेले का आनंद लेने पहुंचे.
https://www.youtube.com/watch?v=QQsmB2jUyR0&feature=youtu.be
- किताबों के अलावा इस मेले में मन की शांति के लिए ‘सहजयोग’ का पंडाल भी लगा है.
- इसमें लोगों को अपने जीवन में तनाव कम करने का तरीका बताया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें