Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ: उत्तरप्रदेश राज्य सेतु निगम में सेतु अभियंताओं का धरना।

Lucknow: Bridge Engineers protest against arrest of Engineers in Varanasi Bridge collapse in State Bridge corporation limited

वाराणसी पुल हादसे में पिछले दिनों सात इंजिनियर और एक ठेकेदार को गिरफ़्तार को हादसे के 70 दिन बाद गिरफ़्तार किया गया. अभियंताओं की हुई गिरफ़्तारी के विरोध में आज उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम में सेतु अभियंताओं का धरना दे रहे है.

एक तरफ़ा कार्रवाई हुई है:

सेतु अभियंताओं के संगठन के अध्यक्ष एसपी गुप्ता के मुताबिक अभियंताओं पर एकतरफा कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है जबकि इस घटना में जिला प्रशाशन व ट्रैफिक पुलिस भी जिम्मेदार है। अभियंताओं का दावा कि है सेतु निगम की तरफ से प्रशासन को ट्रैफिक डाइवर्ट करने के विषय में पत्र  लिखा गया  था मगर जिला प्रशासन ने उसे नज़रंदाज कर दिया और कोई एक्शन नहीं लिया.

किनकी हुई है गिरफ़्तारी:

गिरफ़्तार इंजीनियरों में तत्कालीन मुख्य परियोजना प्रबंधक हरिश्चंद्र तिवारी, पूर्व मुख्य परियोजना प्रबंधक गेंदा लाल, परियोजना प्रबंधक- कुलजश राय सूदन, सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह, सहायक अभियंता (यांत्रिक/सुरक्षा) राम तपस्या सिंह यादव, अवर अभियन्ता (सिविल)- लालचंद सिंह, अवर अभियंता (सिविल)- राजेश पाल सिंह और ठेकेदार साहेब हुसैन शामिल हैं. इन सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
बता दे की 15 मई, 2018 की शाम को वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के पासराज्य सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर पिलर संख्या 79 और 80 के बीच का हिस्सा अचानक गिर जाने से लगभग कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी तथा 11 अन्य घायल हो गए थे.
अन्य खबरे:

रायबरेली: डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा आपूर्ति विभाग

पता नहीं प्रधानमंत्री को शर्म आएगी कि नहीं?: राज बब्बर

सीतापुर: MLC आनंद भदौरिया के साथ सपाइयों ने चीनी मिल पर किया प्रदर्शन

मथुरा: सावन के पहले सोमवार को लगा मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता

 

Related posts

कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी लोगों को मायूस किया- मायावती

Divyang Dixit
8 years ago

वरुण गांधी का बयान- राजनीति का मतलब पद प्राप्त करना नही, पद तो आयेंगे जाएँगे, राजनीति का मतलब रिश्ता बनाना है, किसी गरीब का बोझ हल्का करना और किसी के प्रशासनिक मामले को हल कराना ही रिश्ता बनाना है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

गाजीपुर क्षेत्र के सेक्टर 14 की रहने वाली लड़की से वकील सतीश शर्मा ने किया बलात्कार, पीड़िता सतीश शर्मा वकील के साथ कोर्ट में कर रही थी 2 साल से प्रेक्टिश, कल पीड़ित के विरोध करने पर वकील ने हाईकोर्ट की पार्किंग में पीडित को बुरी तरह मारा पीटा जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी, वकील अपने आप को भजपा का जिला अध्यक्ष किसान यूनियन लखीमपुर का बताता है, पीड़ित ने थाना गाजीपुर में वकील के खिलाफ तहरीर दिया है, पुलिस ने मुकदमा लिख पीड़िता को भेजा मेडिकल परीक्षण के लिए।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version