राजधानी के पॉश इलाके में जालसाज पिछले तीन साल से ठगी का गोरखधंधा करते रहे और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। जब उपभोक्ताओं को पिछले करीब आठ महीने से भुगतान नहीं किया गया तो मैनेजर ने उन्हें (Bull Trade Finserve) धमकाना चालू कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरी कंपनी खोलने की फिराक में था। इसकी भनक उपभोक्ताओं को लगी तो उन्होंने मैनेजर को बहाने से बुलाया और उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी। हंगामे के बाद उपभोक्ताओं ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जेवर गैंगरेप कांड में पुलिस ने किया फर्जी गुडवर्क!
एग्रीमेंट कराकर दिए चेक हुए बाउंस
- जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज थानाक्षेत्र के पार्क रोड स्थित स्काई हाई बिल्डिंग में तीसरे तल पर ‘बुल ट्रेड फिनसर्व’ नाम की एक ट्रेडिंग कंपनी करीब तीन साल पहले खुली थी।
- यहां सोमवार को कई उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें जमा राशि पर 4 प्रतिशत ब्याज हर महीने देने के वादा किया गया।
- इसके चलते किसी ने 45 लाख किसी ने 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर दिया।
- कंपनी इन लोगों को 4 प्रतिशत के हिसाब से रकम दे भी रही थी।
- लोगों ने बताया कि कंपनी 11 माह का एग्रीमेंट करवाकर एक चेक भी उपभोक्ताओं को दे रही थी।
- आरोप है कि पिछले साल दिसंबर से उन्हें कोई रकम नहीं दी गई।
पुलिस चौकी के पास कच्छा बनियान गिरोह के बदमाशों ने डाली डकैती!
रकम मांगने पर दी धमकी
- ठगी के (Bull Trade Finserve) शिकार 30 से 40 पीड़ितों ने बताया जब सभी लोगों ने पैसे मांगे दो उन्हें टाल दिया जाता रहा।
- लेकिन दबाव बनाने पर लखनऊ कार्यालय से यूपी का काम देख रहा राजू प्रसाद उन्हें यह कहकर धमकाने लगा कि तुम्हें जो करना है कर लो एक पैसा नहीं मिलेगा।
- इस बीच उपभोक्ताओं को पता चला कि कंपनी का मैनेजर किसी और नाम से दूसरी कंपनी खोलने की फिराक में है।
- इसकी जानकारी होने पर उपभोक्ताओं ने मैनेजर को बुलाया और उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
लखनऊ: गायत्री पर आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल!
भुवनेश्वर की है कंपनी
- पुलिस की हिरासत में आरोपी राजू ने बताया कि उसकी ट्रेडिंग कंपनी का मुख्यालय भुवनेश्रर में है।
- वह यूपी में काम देखता है और ग्राहकों को डील करता है।
- राजू मूलरूप से झारखण्ड का रहने वाला बताया जा रहा है।
- कंपनी के सीएमडी के राहुल सिंह, सुमित जैन, रांची निवासी तेलेश्वर कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।
- पीड़ितों का कहना है कि कंपनी ने यूपी भर से करीब चार या पांच करोड़ रूपये की रकम जमा करा रखी है जिसे लेकर ठग चम्पत हो गए।
- इस मामले में कोतवाली प्रभारी हजरतगंज आनंद शाही ने बताया कि तहरीर के आधार पर (Bull Trade Finserve) मामले की पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।
खान मुबारक के फेसबुक फ्रेंड की छानबीन कर रही STF!