राजधानी लखनऊ में आज स्मार्ट सिटी योजना में शामिल शहरों का सेमिनार आयोजित हुआ है. दो दिवसीय इस सेमिनार में शहरों को स्मार्ट बनने के गुर सिखाये जा रहे है. इस मौके पर स्मार्ट बनने की दिशा में काम कर चुके शहरों को सम्मानित भी किया गया. ये शहर इस सेमिनार में अपना अनुभव भी साझा करेंगे.
केन्द्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्मार्ट सिटी अवार्ड दिया:
कार्यक्रम में स्मार्ट बनने की दिशा में उत्कृष्ट काम करने वालों को विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड दिए गए. अहमदाबाद को और वाटर सप्लाई के लिए जबकि भोपाल को भी नेस्ट इंक्यूबेशन सेंटर और पब्लिक बाइक शेयरिंग के लिए सम्मानित किया गया. कोयम्बटूर को भी पब्लिक बाइक शेयरिंग के लिए अवार्ड दिया गया.
मध्यप्रदेश के जबलपुर को स्मार्ट क्लासरूम और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए और राजस्थान की राजधानी जयपुर को कंजर्वेशन ऑफ राजस्थान स्कूल ऑफ़ आर्ट के लिए । NDMC को स्मार्ट क्लासरूम और ट्रांसफॉर्मिंग स्कूल के लिए यहाँ अवार्ड जीता. महाराष्ट्र के पुणे को प्लेस मेकिंग पब्लिक बाइक शेयरिंग लाइट हाउस प्रोग्राम के जबकि गुजरात के सूरत को ITMS(intrigated Test Managment system) के लिए पुरस्कार प्रदान किये गए.
विशाखापट्टनम को इस मौके पर स्मार्ट क्लासरूम और स्मार्ट कैंपस के लिए अवार्ड दिया गया
विजेता राज्यों की सूची