राजधानी की चिनहट पुलिस ने शुक्रवार को (lucknow chinhat police) लुटेरों के गिरोह का राजफाश कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनका सरगना पहले मीटिंग लेता था फिर लूटपाट करने के लिए भेजता था।
- हालांकि गिरोह का आका अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।
- पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने चिनहट के अलावा चार थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है।
- पकड़े गये दोनों आरोपितों के कब्जे से पांच सोने की चेन, तीन मोबाइल फोन, 4400 रुपये की नकदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यूपी में तेज आंधी-पानी, ओला और बज्रपात से तबाही
बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे अपराधी
- पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनुराग वत्स के मुताबिक आगामी दुर्गा पूजा व मोहर्रम तथा दशहरा के मौक पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इंस्पेक्टर चिनहट रवीन्द्र नाथ राय ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ चिनहट तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।
- कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं।
- सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और घेरेबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
- पूछताछ में दोनों ने अपना नाम काकोरी क्षेत्र के बेगरिया खेड़ा गांव निवासी विकास सिंह उर्फ नकचू व उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र स्थित पेरोली गांव निवासी मुन्नू बाबू बताया।
कलयुगी भांजे ने मामी को दबोचाकर किया बलात्कार
आका की गर्दन दबोचने में पुलिस नाकाम
- एएसपी अनुराग वत्स का कहना है कि पकड़े गये दोनों आरोपित शातिर किस्म के अपराधी है।
- इनका आका संदीप सोनी है।
- जो विकास व मुन्नू के अलावा अन्य साथियों के साथ पहले मीटिंग लेता था।
- उसके बाद उन्हें आदेश देकर भेजता था कि इन क्षेत्रों में वारदात करनी है।
- लिहाजा सरगना के इशारे पर ही यह घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
- वहीं दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए अपराध के दलदल में कूदे।
- हालांकि पुलिस सरगना संदीप सोनी की गर्दन दबोचने में नाकाम है।
- पुलिस का दावा है कि (lucknow chinhat police) फरार संदीप की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।