प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे, जहाँ पीएम ऐशबाग के रामलीला ग्राउंड में रामलीला का मंचन देखेंगे।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम:
- पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे, जहाँ वो रामलीला कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब दो घंटे लखनऊ में रहेंगे।
- पीएम मोदी का लखनऊ एअरपोर्ट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाईक स्वागत करेंगे।
- इसके साथ ही प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव भी पीएम को रिसीव करने अमौसी पहुंचेंगे।
पीएम मोदी शाम 5.30 बजे पहुंचेंगे लखनऊ एअरपोर्ट:
- पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को शाम 5.30 बजे अमौसी एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
- जहाँ गृहमंत्री, राज्यपाल और सीएम उनका स्वागत करेंगे।
- एअरपोर्ट से निकलकर पीएम सीधे राजभवन जायेंगे।
- राजभवन से पीएम शाम 6.00 बजे ऐशबाग के रामलीला मैदान में पहुंचेंगे।
- उनके साथ राज्यपाल भी मौजूद होंगे।
- पीएम नरेन्द्र मोदी रामलीला मैदान में 6.00 बजे से 7.00 बजे तक रहेंगे।
- रामलीला के मंचन के समय पीएम राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती में भी हिस्सा लेंगे और खुद भी आरती करेंगे।
- आरती के बाद रामलीला का मंचन किया जायेगा।
- रावण का वध प्रधानमंत्री के सामने ही होगा।
- लेकिन, रावण दहन पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल से चले जाने के बाद किया जायेगा।
- एसपीजी द्वारा ग्राउंड के निरीक्षण और मैदान छोटा होने के चलते ऐसा किया गया है।
- रामलीला कार्यक्रम में पीएम को गदा, धनुष, रामचरित मानस, पीतल से बना एक सुदर्शन चक्र और रामनामी दुपट्टा भेंट किया जायेगा।
- इसके अतिरिक्त पीएम को तुलसीदास की एक दुर्लभ तस्वीर भी भेंट की जाएगी।
- जिसके बारे में कहा जाता है कि, शाहजहाँ ने खुद तुलसीदास को बुलाकर उनकी पेंटिंग बनायी थी।
- वास्तविक फोटो पेंटिंग काशी महाराज के दरबार में है, पीएम को इसकी कॉपी दी जाएगी।
- कार्यक्रम के मंच से मेयर दिनेश शर्मा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाषण देंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें