उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने में अब कुछ ही दिन शेष है. बता दें कि प्रदेश में सात चरण के मतदान पूरे होने हैं. जिसमे पहले चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जायेगा. इसके बाद 15 , 19 , 23 , 27 फ़रवरी और 4 एवं 8 मार्च को क्रमानुसार बाकी चरणों के मतदान पूरे किये जायेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एडीएम द्वारा राजधानी लखनऊ के कलेक्ट्रेट ऑफिस में इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन ‘EVM’ के डेमोंस्ट्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया.
[ultimate_gallery id=”53324″]
वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल की दी गई पूरी जानकारी
- आगामी चुनाव की तैयारियां प्रदेश के सभी जिले में जोर शोर से की जा रही हैं.
- इसी के चलते आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कलेक्ट्रेट ऑफिस में वोटिंग मशीनों के डेमोंस्ट्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमे कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया.
- एडीएम लखनऊ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों को वोटिंग मशीनों की पूरी जानकारी दी गई.
- इसके साथ ही उन्हें इस मशीन का डेमोंस्ट्रेशन कर के भी दिखाया गया जिससे उन्हें इस बात की पूरी जानकारी दी जा सके कि मतदान के समय इस मशीन का इस्तेमाल तरह किया जाना है.
- इस दौरान बहुत से लोगों ने इस वोटिंग मशीनों से सम्बंधित कई सवाल भी पूछे.
- जिसका उत्तर उन्हें मशीन के इस्तेमाल के दौरान दिया गया.
ये भी पढ़ें :चुनाव प्रचार के लिए बाराबंकी पहुंचे बसपा महासचिव!