हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा के पास फुटपाथ पर सुबह से कांग्रेस के तमाम नेता योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुये हैं. मीडिया का जमावड़ा भी लगा हुआ था. सभी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौतों के लिए सरकार पर हल्ला बोल रहे थे. इस बीच किसी की नजर नहीं पड़ी की वहीं पर एक रिक्शेवाले की लाश पड़ी हुई थी. इस बीच वहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर सहित कई नेता मौजूद थे. सरकारी संवेदनहीनता के लिए तो सरकार को सभी घेर रहे थे लेकिन अपनी नैतिकता का परिचय इन सभी ने लाश को दरकिनार करके जाहिर कर दिया है…

किसी ने नहीं लिया संज्ञान-

https://youtu.be/oNu3RMwyr1U

  • सोमवार की सुबह से ही हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा के पास चहल-पहल थी.
  • कांग्रेस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मामले पर राज्य सरकार को घेरने की योजना बनाई थी.
  • इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर सहित तमाम कांग्रेसी नेता वहां जुटे हुए थे.
  • मगर धरनास्थल से चंद कदम दूर ही पड़े रिक्शाचालक के शव को किसी ने भी संज्ञान में नहीं लिया.
  • फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
  • इस बीच सवाल यह खड़ा होता है कि गोरखपुर में बच्चों की मौतों पर सियासत करने वाली कांग्रेस की नैतिकता कितनी स्वच्छ है.

यह भी पढ़ें: वीडियो: अमेठी की ‘मित्र पुलिस’ का शर्मनाक चेहरा!

यह भी पढ़ें: अखिलेश के स्वागत के चलते घंटों फंसी रही ‘एम्बुलेंस’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें