राजधानी की क्राइम ब्रांच ने विकास नगर पुलिस के साथ मिलकर दो महिलाओं को एक युवक के साथ जाली नोट बनाने के आरोप में गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस बरामद दो लाख की जाली भारतीय मुद्रा को जब्त कर तीनों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी है। अभियुक्तों को पकड़ने में सर्विलांस सेल ने भी अहम भूमिका निभाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ मंजिल सैनी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
यह है पूरा घटनाक्रम
- एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि एसपी अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जाली नोट खपाने की फिराक में हैं।
- इस सूचना पर सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक अक्षय कुमार, धीरेंद्र कुमार शुक्ला, फजलउर्रहमान अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर विकासनगर थाना क्षेत्र के मामा चौराहे के पर पहुंचे।
- यहां पर पुलिस ने मोहम्मद खालिद को गिरफ्तार किया गया।
- उसकी तलाशी लेने पर उसके हाथ में लिए हुए झूले में 2000 की 26 नोट ( 52000) रुपए एवं 500 की 255 नोट (127000) रुपए की जाली करेंसी पकड़ी गई।
घर में छपाई करके मार्केट में खपाती थीं महिलाएं
- पुलिस टीम ने जब पकड़े गए आरोपित से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि इस करेंसी की छपाई व मार्केट में वितरण में मेरा सहयोग रितु त्रिपाठी उर्फ राशि पुत्री स्व.विनय कुमार त्रिपाठी निवासी एचआईजी 32 सेक्टर-एल अलीगंज और विनीता पांडे पत्नी अंश पांडे निवासिनी ए-2/62 विशालखंड गोमती नगर करती है।
- आरोपित ने जो जगह बताई उस पर पुलिस ने दबिश दी तो रितु के माकन के ऊपरी कमरे से पुलिस ने 31 पन्ने बिना कटे 500 रुपये के नोट, एक प्रिंटर, दो लैपटॉप, एक कटर, नोट बनाने वाले आधा रिम पेपर, कैंची और इंक बरामद की है।
- पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें