राजधानी की क्राइम ब्रांच ने विकास नगर पुलिस के साथ मिलकर दो महिलाओं को एक युवक के साथ जाली नोट बनाने के आरोप में गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस बरामद दो लाख की जाली भारतीय मुद्रा को जब्त कर तीनों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी है। अभियुक्तों को पकड़ने में सर्विलांस सेल ने भी अहम भूमिका निभाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ मंजिल सैनी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
यह है पूरा घटनाक्रम
- एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि एसपी अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जाली नोट खपाने की फिराक में हैं।
- इस सूचना पर सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक अक्षय कुमार, धीरेंद्र कुमार शुक्ला, फजलउर्रहमान अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर विकासनगर थाना क्षेत्र के मामा चौराहे के पर पहुंचे।
- यहां पर पुलिस ने मोहम्मद खालिद को गिरफ्तार किया गया।
- उसकी तलाशी लेने पर उसके हाथ में लिए हुए झूले में 2000 की 26 नोट ( 52000) रुपए एवं 500 की 255 नोट (127000) रुपए की जाली करेंसी पकड़ी गई।
घर में छपाई करके मार्केट में खपाती थीं महिलाएं
- पुलिस टीम ने जब पकड़े गए आरोपित से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि इस करेंसी की छपाई व मार्केट में वितरण में मेरा सहयोग रितु त्रिपाठी उर्फ राशि पुत्री स्व.विनय कुमार त्रिपाठी निवासी एचआईजी 32 सेक्टर-एल अलीगंज और विनीता पांडे पत्नी अंश पांडे निवासिनी ए-2/62 विशालखंड गोमती नगर करती है।
- आरोपित ने जो जगह बताई उस पर पुलिस ने दबिश दी तो रितु के माकन के ऊपरी कमरे से पुलिस ने 31 पन्ने बिना कटे 500 रुपये के नोट, एक प्रिंटर, दो लैपटॉप, एक कटर, नोट बनाने वाले आधा रिम पेपर, कैंची और इंक बरामद की है।
- पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2000 का जाली नोट
#500 of the fake notes
#500 का जाली नोट
#counterfeit notes
#Crime Branch
#fake 2000
#Fake Currency
#lucknow crime branch arrested with fake currency
#ssp manzil saini
#surveillance
#traffickers arrested
#Vikasnagar police station
#vikasnagar se jali not ke sath giraftar
#Women arrested with fake notes
#एसएसपी मंजिल सैनी
#क्राइम ब्रांच
#गिरफ्तार
#जाली नोट
#जाली नोट के साथ महिलाएं गिरफ्तार
#जाली नोट बरामद
#तस्कर
#नकली नोट के साथ गिरफ्तार
#विकासनगर थाना
#सर्विलांस
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.