पिछले कई दिनों से पिता-पुत्र मिलकर फर्जी मार्कशीट बनाकर मोटी कमाई कर रहे थे। इस सूचना पर सक्रिय हुई लखनऊ की क्राइम ब्रांच की टीम ने कैसरबाग पुलिस के साथ संयुक्त रूप से फर्जी तरीके से मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। (fake marksheet)
सिकंदरपुर पुलिस चौकी के सभी 8 पुलिसकर्मी निलंबित
- पुलिस पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दास्तावेज, प्रिंटर, लैबटॉप सहित अन्य सामान बरामद करने का दावा किया है।
- वहीं इस गिरोह के सरगना पिता-पुत्र पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
- पुलिस का दावा है कि उनकी तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
बुक्कल नवाब का अवैध निर्माण गिराने के लिए LDA ने भेजा नोटिस
कई दिनों से मिल रही थी फर्जीवाड़े की सूचना
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि फर्जी मार्कशीट बनाये जाने की सूचना पर एएसपी अपराध दिनेश कुमार सिंह को इन्हें पकड़ने के निर्देश दिए गए थे।
- उन्होंने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि मंगेराम नाम शख्स अपने बेटे के साथ मिलकर फर्जी मार्कसीट बनाकर भोले-भाले युवकों से मोटी रकम ऐंठ रहा है।
- इस सूचना पर गहन पड़ताल शुरू की गई तो इस काम को अंजाम देने वाले दो ही नहीं बल्कि कई लोग हैं।
- इस पर उनकी टीम सक्रिय हुई और सोमवार को अमित सिसौदिया समेत चार जालसाजों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में फर्जी डिग्री के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
- हालांकि अभी तक गिरोह के सरगना मंगेराम व उसके बेटे को पुलिस अभी गरफ्तार नहीं कर सकी है। (fake marksheet)
- एएसपी अपराध दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक फरार पिता-पुत्र की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
यूपी में 51 फ़ीसदी गर्भवती महिलाओं में खून की कमी
इस पुलिस टीम ने की गिरफ़्तारी
- एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और कैसरबाग थाने की पुलिस की संयुक्त टीम में निरीक्षक क्राइम ब्रांच अरुण कुमार मिश्रा, विमलेश कुमार सिंह, कैसरबाग थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक कैसरबाग संजय कुमार, आदर्श कुमार सिंह, कांस्टेबल कप्तान सिंह, महराज सिंह कोतवाली कैसरबाग और क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, राजीव यादव, कांस्टेबल आनंद प्रकाश सिरोही, दीपक कुमार, विशाल गुप्ता, विशाल सिंह, विजय कुमार, आशीष यादव, अब्दुल नाजिम और प्रभात कुमार ने जालसाजी के आरोप में अमित सिसौदिया निवासी मथुरा, शाही अहमद निवासी दरभंगा बिहार, विकास श्रीवास्तव निवासी हरदोई और खादिल कादरी निवासी हुसैनगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया है।
कानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी
ये सामान हुआ बरामद
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारतीय विद्यालय शिक्षा संस्थान, राजकीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान, बोर्ड ऑफ़ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, राज्य मुक्त विद्यालय परिषद, कूटरचित सरकारी गजट, महाकौशल आयुर्वेदिक बोर्ड जबलपुर, राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान के फर्जी अंकपत्र, मार्कशीट बनाने वाला पेपर, इंक, स्कैनर, लैपटॉप, कई संस्थानों की फर्जी मोहरें भी पुलिस ने बरामद की हैं। (fake marksheet)
वीडियो: हापुड़ में सड़क हादसा, दो की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल