राजधानी के हजरतगंज इलाके में मंत्री का पीआरओ बनकर लोगों से करोड़ो की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को हजरतगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अदद नाजायज अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ है।
यह है पूरा घटनाक्रम
- बीती 28 दिसंबर को हजरतगंज कोतवाली में मनोज कुमारी निवासी सीसीएल कॉलोनी कैंट निवासी ने मामला दर्ज कराते हुए बताया था।
- कि एक अज्ञात नंबर से उन्हें कॉल कर अभिषेक निगम उर्फ नीतू यादव ने कहा कि वह शाचिवालय का अधिकारी है एक मंत्री का पीआरओ है।
- ठग ने पीड़ित को बातों में लेकर उसे फिनायल और फ्लोर क्लीनर का 25 करोड़ का आर्डर दिया और 34 लाख रु ठग लिए।
- वहीं दिनांक 16 नवम्बर को आरोपी ठग द्वारा ही रूप नगर दिल्ली निवासी अरुण सूद को 40 करोड़ का सप्लाई आर्डर देने का झांसा देकर लैपटॉप स्कूल बैग आदि ठग लिए थे।
- इस संबंध में हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था।
- उक्त घटनाओं के अनावरण के लिए एसएसपी मंजिल सैनी ने अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी शिवराम यादव और सीओ हजरतगंज अशोक वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई और विवेचना की जा रही थी।
- सर्विलांस की मदद व मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभिषेक निगम उर्फ नीतू यादव को पार्क रोड के पास से उसके लाइसेंसी पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया गया।
- वहीं घटनाओं में शामिल नीतू के अन्य साथी फरार बताये जा रहे है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें