लखनऊ विकास प्राधिकरण में एक आवंटी ने उपाध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह से एक बाबू द्वारा गड़बड़ी किये जाने की शिकायत की। आवंटी ने बाबू पर रुपए लेकर भी मकान में न जमा करने का आरोप लगाया है। इस पर नाराज उपाध्यक्ष ने शिकायत सही पाये जाने पर उसे निलंबित करने के साथ-साथ कुर्की तक करने की बात कही। साथ ही बाबू को तलब किया गया। सफाई में उसने कहा कि हमने तो मदद की। दो दिन पहले दी गई रकम का ई चालान हो गया है। बाबू की बात से संतुष्ट होने के बाद वीसी ने मामला रफा-दफा कर दिया। हालांकि आरोप हैं कि बाबू ने इससे पहले भी रजिस्ट्री को लेकर आवंटी को खासा परेशान किया था।
ये भी पढ़ें : ‘सर्व शिक्षा अभियान’ को ठेंगा दिखा रहे प्रदेश के स्कूल!
रफा दफ़ा हो गया मामला
- आपको बता दें की जयश्री पटेल लविप्रा में शारदा नगर योजना से संबंधित काम देखता है।
- सोमवार को आवंटी राजू राय जिन्हें शारदा नगर योजना में एक ईडब्ल्यूएस का मकान आवंटित है, ने उपाध्यक्ष प्रभु एन. सिंह से मुलाकात की।
- उन्होंने उपाध्यक्ष को बताया कि उन्होंने बीते दिनों लिपिक जयश्री पटेल को बीते गुरुवार को 14 हजार 500 रुपए मकान में जमा करने को दिये थे।
- उन्होंने कहा था कि वह रकम जमा कर देंगे। लेकिन सोमवार को भी उनकी रकम जमा नहीं हुई है।
- इस पर हमें आपके पास आना पड़ा। इस दौरान उन्होंने लिपिक से जुड़ी और भी शिकायतें की।
- उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से रजिस्ट्री कराने को लेकर चक्कर लगवा रहे हैं।
- इस पर एलडीए उपाध्यक्ष ने राजू को एक बाबू को रकम दिये जाने पर आपत्ति जताई।
- साथ ही, बाबू पर भी खासे नाराज हुए और उन्होंने पटेल को तलब किया।
- साथ ही भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर आपकी रकम वापस नहीं करेंगे या फिर गड़बड़ी करने की बात सामने आएगी तो बाबू की कुर्की तक करवा दूंगा।
- इसके बाद जयश्री पटेल ने वीसी के समक्ष आया।
- उसने कहा कि यह बात सही है कि इन्होंने रुपए दिए जिसका ई चालान कट गया है।
- इसके बाद वीसी पटेल की बात से संतुष्ट हो गए। आवंटी ने भी अपनी स्वीकृति जताई।
- इसके चलते मामला रफा-दफा हो गया।
पहले भी रहा है निलंबित
- जानकारी के मुताबिक, पटेल ने बीते वर्षों में कई योजनाओं को देखा है।
- इस दौरान उस पर कई मकानों के आवंटन में गड़बड़ी करने के आरोप भी लग चुके हैं।
- इस वजह से वह कई बार निलंबित हुआ। लेकिन, बाद में फिर से उसकी ज्वाइनिंग हो गई।
ये भी पढ़ें : अमरनाथ हमला: 7 श्रद्धालुओं की मौत के बाद जागी सरकार!