उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त का दिन उन बच्चों के लिए बेहद खास रहा, जो शहर में होकर भी शायद उस समाज का हिस्सा नहीं माने जाते, जो खुद को सभ्य कहता है।
डीएम राजशेखर ने बच्चों को दी कुछ अनमोल यादें:
- 15 अगस्त का दिन राजधानी लखनऊ में सरकारी शहर के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए कई बेहतरीन यादों के साथ खत्म हुआ।
- शहर के इन बच्चों के लिए चकाचौंध भरे मॉल या सिनेमाघर में जाना शायद किसी सपने से कम नहीं होगा, लेकिन राजधानी के जिला प्रशासन ने उन बच्चों के सपने को हकीकत में बदला।
- देश की आजादी के 70वें साल के जश्न के मौके पर राजधानी लखनऊ के डीएम राजशेखर ने इन बच्चों को कुछ बेहतरीन पल दिए।
बच्चों ने घूमा मॉल, देखी ‘नीरजा’:
- डीएम राजशेखर ने जिले के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 15 अगस्त के मौके पर शानदार पहल की।
- लखनऊ के गोमतीनगर स्थित फन रिपब्लिक में डीएम राजशेखर ने इन बच्चों के साथ मौज-मस्ती की और विमान अपरहण पर आधारित नीरजा फिल्म भी देखी।
- इस मौके पर बच्चों के साथ डीएम राजशेखर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ईटीओ आनंद और डीआईओएस भी मौजूद रहे और बच्चों संग फिल्म का मजा लिया।
आरटीओ ने किया लाने और ले जाने का इंतजाम:
- 15 अगस्त के मौके पर गोमतीनगर के फन मॉल में आये बच्चों के लिए आरटीओ विभाग ने भी अपना सहयोग दिया।
- आरटीओ की ओर से बच्चों को लाने और ले जाने की सुविधा दी गयी थी।
बच्चों ने की मस्ती, उठाया स्नैक्स का मजा:
- राजधानी लखनऊ के फन रिपब्लिक मॉल में पहुंचे बच्चों ने जमकर मस्ती की और नीरजा फिल्म का मजा लिया।
- गौरतलब है कि, इन बच्चों के लिए यह पहला मौका था, जब वो किसी मॉल में मूवी देखने पहुंचे थे।
- फिल्म के साथ बच्चों ने कई तरह के स्नैक्स का भी मजा उठाया।