पानी की बर्बादी पर प्रशासन हुआ सख्त, लखनऊ डीएम ने जारी किया शिकायत नंबर।
Rupesh Rawat
प्रदेश की राजधानी, लखनऊ में अब लोग बेवजह पानी की बर्बादी नहीं कर सकेंगे। यदि ऐसा करते पाये गये तो उनकी खैर नहीं।
लखनऊ में पानी के घटते स्तर को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अब सख्ती करने का फैसला लिया है।
लखनऊ-डीएम राजशेखर ने एक कमेटी बनाई है जो पानी की बर्बादी करने वालों की निगरानी करेगी।
इसके अलावा डीएम ने राजधानी में सूख रहे जल स्त्रोतों की सूची तैयार करने के आदेश भी दिए हैं।
अगर पानी बहाते हुए किसी ने आपकी फोटो क्लिक करके जिला प्रशासन को भेज दी तो पानी बहाने वाले व्यक्ति को जेल भी ही सकती है।
डीएम राजशेखर ने एक शिकायत नंबर (0522-2623024) भी जारी किया गया है जिस पर लोग पानी बर्बाद करने वाले की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
डीएम राजशेखर ने बताया कि जो भी लोग भू-गर्भ जल और सप्लाई के पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित करके सूची बनाई जाएगी।
इसकी जिम्मेदारी नगर निगम और जल संस्थान को दी गई है। इस अभियान में आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा जिससे वो पानी की बर्बादी की सूचना जिला प्रशासन को दे सकें।
जो लोग पानी की बर्बादी करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ यूपी म्यूनिसिपैलिटीज ऐक्ट-1959 की धारा 270-3 और आईपीसी की धारा 277 के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें दोषी को तीन महीने की कैद और 500 रुपये जुर्माना हो सकता है।