राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में (dogs found) पिछली 27 अगस्त को एक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम हॉउस में घुसकर नोच डाला था। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की काफी फजीहत हुई थी।
शर्मनाक: दारोगा ने दो बच्चों की मां से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो
- फिर मामले को संज्ञान लेते हुए सिविल अस्पताल में एक आदेश जारी किया गया कि नर्स कुत्तों को भगाएंगी।
- नर्सों ने इसका विरोध किया तो आदेश वापस लेकर सुरक्षा गार्डों को अस्पताल परिसर से कुत्ते भगाने का आदेश जारी किया गया।
- लेकिन ये आदेश महज दिखावा साबित हो रहा है।
- शहर के सरकारी अस्पतालों ने कुत्ते हर समय मंडराते नजर आ रहे हैं।
- भले ही जिम्मेदार इस बात को ना मान रहे हों लेकिन ये तस्वीर इसे बताने के लिए काफी है।
वीडियो: डॉयल 100 की गाड़ी में युवती से रंगरलियां मानते पकड़ा गया दारोगा
एम्बुलेंस में मरीजों की जगह कुत्ते
- ये तस्वीर एम्बुलेंस की हकीकत बता रही है।
- तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मरीज की सीट पर कुत्ता बैठा है, जबकि दूसरा कुत्ता अपने बैठने के लिए एम्बुलेंस के नीचे खड़ा होकर सीट की तलाश कर रहा है।
साध्वी निरंजन ज्योति की कार कानपुर में दुर्घटनाग्रस्त!
- इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर क्यों बीमारी ना फैले।
- शायद कर्मचारियों की इसी लापरवाही के चलते आये दिन मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं।
- राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, केजीएमयू और ट्रॉमा सेंटर सहित कई अस्पतालों में कुत्तों का आतंक है।
- लेकिन जिम्मेदारों की नजर (dogs found) इस तरफ नहीं जाती, शायद उन्हें किसी घटना का इंतजार है।