पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में हुए एनकाउंटर (lucknow encounter) की तर्ज पर राजधानी लखनऊ में भी एसएसपी दीपक कुमार ने भी पुलिस टीम की कमान संभालते हुए एनकाउंटर को अंजाम अंजाम दिया।
- सरोजनी नगर इलाके में रविवार की सुबह तड़के पुलिस ने पिछले महीनों पारा में हुई डकैती के दौरान मासूम से दरिंदगी करने वाले फरार चल रहे 15 हजार का इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की।
- बाइक से जा रहे बदमाश ने खुद को घिरा देख पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी।
- इस जवाबी कार्रवाई में पुलिस के दो दारोगा गोली लगने से घायल हो गए।
बीसवीं मंजिल के कूदकर महिला ने की आत्महत्या
क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर को भी लगी गोली
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान पुलिस टीम के साथ क्राइम ब्रांच की भी टीम थी।
- सुबह तड़के पुलिस ने सरोजनीनगर इलाके के बिजनौर मार्ग पर स्थित नटकुर के पास जंगलों में बदमाश से लोहा लिया।
- पैर में गोली लगने से बदमाश उदय राज पुत्र हरिहर निवासी सीतापुर बाइक सहित गिर गया।
- बदमाश के पास से बाइक और .32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है।
- वहीं बदमाश की फायरिंग में क्राइम ब्रांच में तैनात उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को गोली लगी।
- एसआई के अनुसार उनके एक गोली सीने में लगी, वह बुलेट प्रूफ जैकेट पहने थे, नहीं तो अप्रिय घटना हो सकती थी।
- वहीं एक गोली उनके पैर में लगी है।
- उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
- इसके अलावा उप निरीक्षक और पुलिस के मीडिया पीआरओ अरुण कुमार सिंह के भी गोली बुलेट प्रूफ जैकेट पर टकरा गई।
- वह भी बाल बाल बच गए।
- फिलहाल पुलिस इस एनकाउंटर में आगे की कार्रवाई कर रही है।
सौतेले भाई ने साले के साथ मिलकर किया था प्रदीप का कत्ल, तीन गिरफ्तार
पारा डकैती में वांछित था बदमाश
- गौरतलब है कि पिछले साल 26 सितंबर 2016 की देर रात पतौरा गांव एक परिवार अपने घर में सो रहा था।
- रात करीब एक बजे सात-आठ असलहा, धारदार हथियार और लोहे के रॉड से लैस बदमाश आये थे।
- इस दौरान बदमाशों ने कहा तुम्हारे घर में चोरी हो गई है तुम सो रहे हो।
- जब पीड़ित ने दरवाजा (lucknow encounter) नहीं खोला तो बदमाशों ने बेल्चे से उनका दरवाजा तोड़ दिया।
- आवाज सुनकर वह जैसे ही गेट पर पहुंचा वैसे ही बदमाशों ने लोहे की रॉड उसके सिर पर मार दी थी।
- चीख सुनकर उसकी पत्नी दौड़ी तो उसे भी बदमाशों ने बच्चों सहित बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया था।
- बदमाशों ने मारपीट कर घर से बर्तन, मकान के कागजात, 2000 रुपया, पायल व झुमकी लूटकर 12 वर्षीय लड़की को घर से करीब 600 मीटर दूर खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुराचार किया था।
- इस सम्बन्ध में थाना पारा पर मु.अ.स. 425/2016 धारा 395/397/376डी भा.द.वि. व पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था।
- घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस के साथ पुलिस की टीम को भी लगाया गया था।
- फिंगरप्रिंट, डॉग स्कवॉड और फॉरेंसिक टीम, मुखबिर और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
- इसके बाद से घटना में शामिल बदमाश उदय राज फरार चल रहा था।
- बदमाश की गिरफ़्तारी के लिए तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने काफी प्रयास किया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।
- आखिरकार लखनऊ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो सुबह तड़के ही पुलिस ने एनकाउंटर करके बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
- एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घंटो दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान पुलिस ने बदमाश को गोली मार दी, इसमें वह घायल हो गया।
- बदमाश का (lucknow encounter) पुलिस कस्टडी मे इलाज चल रहा है।