भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है मगर कुछ लोगो के लिए भ्रष्टाचार ही उनका प्रधान है. ऐसे लोग अपने फायदे के लिए नौनिहालों को भी नहीं छोड़ते. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी के सरकारी स्कूल में.
क्या है पूरा मामला:
दरअसल यह पूरा मामला घटिया सोयाबीन की आपूर्ति से जुड़ा हुआ है. बच्चों के पोषण के लिए सोयाबीन सप्लाई का ठेका दिया गया था. गणेश गुप्ता से जुड़ी कंपनियों ने ठेका लिया सोयाबीन सप्लाई का ठेका. जेबीए फूड्स और खंडेलवाल इंडस्ट्रीज को स्चोलों में सोयाबीन सप्लाई का ठेका दिया गया था मगर इन दोनों कंपनियों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया और अपने मुनाफ़े के लिए बच्चों तक को नहीं छोड़ा.
घटिया माल सप्लाई को लेकर दर्ज हुई एफआईआर:
सरकारी स्कूलों में घटिया सोयाबीन की आपूर्ति के मामले में अब एफआईआर दर्ज हो चुकी है. बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने यह FIR दर्ज कराई है. बच्चों के पोषण के लिए दिया गया था सोयाबीन सप्लाई का ठेका था.
अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई:
बाल विकास पुष्टाहार विभाग की शिकायत पर दोषियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज हो चुकी है मगर लेकिन अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
अन्य खबरे: