राजधानी में काफी दिनों से आतंक का पर्याय बने अंतरजनपदीय मोटर साईकिल चोरों (bike thieves) के गिरोह का राजफश कर गाजीपुर पुलिस ने सोमवार को सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग कंपनी की चोरी हुई 27 बाइकें बरामद किये हैं। इंस्पेक्टर गिरजा शंकर त्रिपाठी के मुताबिक यह एक संगठित गिरोह है और इनका तार यूपी के अलावा नेपाल तक जुड़ा है।
ये भी पढ़ें- सेना के ग्रीष्मकालीन शिविर में 209 बच्चों ने सीखे गुर!
कई जिलों से चोरी कर चुके सैकड़ों गाड़ियां
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि गोमतीपार इलाके में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है।
- उनका कहना है कि इस सूचना पर सीओ गाजीपुर दिनेश पूरी की देखरेख में पुलिस की एक टीम इंस्पेक्टर गाजीपुर के नेतृत्व में गठित की गई।
- इंस्पेक्टर के मुताबिक मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि तीन शख्स एक साथ मिलकर इस क्षेत्र में बाइक चोरी कर रहे हैं और चोरी की गई बाइकों को जनपद बहराईच, गोंडा एवं नेपाल में ले जाकर बेचते हैं।
ये भी पढ़ें- पत्नी का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर पुलिस चौकी पहुंचा पति!
- इस सूचना पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की तो यह छोटा गिरोह नहीं बल्कि बड़ा गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।
- पुलिस के मुताबिक पकड़े गये तीनों आरोपियों ने अपना नाम सआदतगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मोहनीपुरवा निवासी मो.सुहैल, बहराइच जिले के जरवल थाना क्षेत्र स्थित बिसैन्धा गांव निवासी अब्बास अली व बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित ततहरा मजरा पिपरी मोहार गांव निवासी सत्तन सिंह बताया।
ये भी पढ़ें- वीडियो: प्रेमिका के सामने प्रेमी की सड़क पर पिटाई!
- पुलिस का दावा है कि इस गिरोह का सरगना सुहैल है।
- आरोपी सुहैल ने पूछताछ में पुलिस को बताया चोरी की बाइकें अपने मित्र मोनू के जरिये से अलग-अलग जिलों और नेपाल में ले जाकर बेचते थे।
- यही खास बात यह है कि इस गिरोह में शामिल सत्तन व फरार मोनू मामा-भांजे हैं।
- इंस्पेक्टर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इससे पहले सरगना सुहैल लखनऊ व बाराबंकी जिले के थानों से चोरी करने के आरोप में जेल जा चुका है।
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 हत्या: कार में मिली किशोरी की लाश, रेप की आशंका!
- हालांकि इतना बड़ा गुडवर्क राजधानी में शायद पहली बार देखने को मिला जो कि चोरी की एक साथ 27 मोटर साईकिलें गाजीपुर पुलिस ने बरामद कर सराहनीय कार्य किया है।
- एसएसपी के मुताबिक इसमें कई लोगों के नाम पता की जानकारी कर ली गई है कि किन-किन लोगों की बाइकें चोरी हुई थी और उन्हें इसकी सूचना दे दी गई है।
- इस गुडवर्क पर खुश होकर एसएसपी दीपक कुमार ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें- ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ी जीप-डीसीएम, 12 घायल!