राजधानी की गोमती नगर पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए तीनों हिस्ट्रीशीटर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की एक दर्जन चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं।

ऐसे हुई अरेस्टिंग

  • थाना प्रभारी गोमतीनगर मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी।
  • इस दौरान एसआई विनोद व सुभाष सहित थाने की टीम मौजूद थी।
  • तभी एक वादी की बाइक चोरी होने जांच के दौरान विरामखंड स्थित एक मकान में बाइक खड़ी होने की सूचना मुखबिर ने दी।
  • साथ ही बताया कि इनका पूरा गिरोह उस मकान में रह रहा है।
  • जिसकी सूचना पर छापेमारी की गई।
  • इस दौरान पुलिस ने लखीमपुर खीरी निवासी विकास मिश्र पुत्र राम गोपाल मिश्र को गिरफ्तार किया।
  • वहीं आरोपी के बताए हुए स्थान पर ही गुरुप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र स्व जितेंद्र व अवतार सिंह पुत्र केवल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
  • पुलिस की गिरफ्त में आये सभी आरोपी मूलरूप से लखीमपुर खीरी के अलग-अलग गांवों के निवासी है।
  • वहीं गोल्डी और विकास खीरी के शातिर हिस्ट्री शीटर भी है।
  • जो लखीमपुर खीरी से  गाड़ियों को नेपाल सप्लाई करते थे।
  • जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक दर्जन चोरी की बाइक बरामद की है।
  • सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें