राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित जीपीओ (Lucknow GPO) में एक बार फिर कर्मचारी यूनियन के बीच हुए झगड़े के बाद कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया। इससे जहां लाखों रुपए का सरकारी काम प्रभावित हुआ है वहीं हजारों लोग फार्म जमा करने के लिए आए थे वह भी वापस लौट रहे हैं। लोगों को फार्म पोस्ट करने रजिस्ट्री आदि करने के लिए टिकट भी नहीं दिए जा रहे हैं। जीपीओ में आने वाले लोगों को अफसरों की तानाशाही का सामना करना पड़ रहा है।
वीडियो: शादी के लिए प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका
सुनने को तैयार नहीं अफसर, ग्राहक निराश
- जानकारी के मुताबिक, मजदूर संघ के सचिव और क्लर्क राकेश यादव पर आरोप है कि उसने एपीओ से गाली गलौज की।
वीडियो: डीजीपी इमामबाड़ा पहुंचे, मुहर्रम के जुलूस के मार्ग का लिया जायजा
- इसके बाद मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से खूब गाली-गलौज हुआ।
- जीपीओ में मारपीट का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी अफसर कर्मचारियों से राकेश दुर्व्यवहार कर चुके हैं।
कमेटी ने शुरू की लामार्टीनियर में छात्र से हुई रैगिंग की जांच, 10 दिन में डीएम को सौंपनी है रिपोर्ट
- आरोप है कि राकेश यादव अक्सर कर्मचारियों के साथ अभद्रता करता रहता है।
- पहले से कई मामलों में राकेश यादव के खिलाफ जांच भी चल रही है।
- हालांकि इस मामले में आला अफसरों की लापरवाही के चलते जीपीओ में एक बार फिर बवाल हो गया है।
- अब अफसर सुनने को तैयार नहीं है।
- काम बंद होने (Lucknow GPO) से ग्राहक परेशान होकर वापस लौट रहे हैं।