राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि यह शातिर लुटेरे गर्ल फ्रेंड के शाही खर्चों को और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध जगत में उतर आये। गिरफ्तार बदमाश लगातार तीन दिन में जानकीपुरम और गुडंबा में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • अपर पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार ने बताया कि एसएसपी लखनऊ द्वारा पर्स और चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों की रोकथाम के लिए निर्देशित किया था।
  • जिस क्रम में सीओ गाजीपुर दिनेश पुरी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर गुडंबा राजकुमार, एसएसआई अशरफुल सिद्दीकी,
  • एसआई भूपेंद्र सिंह, एसआई पंकज मिश्रा एवं एसआई विजय सिंह की संयुक्त टीम बनाकर दो शातिर बदमाशों को विशाल हॉस्पिटल जानकीपुरम के पास पार्क से गिरफ्तार किया गया।
  • गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शमीम पुत्र जमील और जियाउद्दीन पुत्र इलियास के रूप में हुई है।
  • दोनों बदमाश मूलत: सीतापुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
  • राजधानी के विकासनगर और मड़ियांव इलाके में रहकर वारदातों को अंजाम देते थे।
  • गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो अदद तमंचा और दो कारतूस समेत पूर्व में की गई लूट का 850 रुपए नगद एक मोबाइल फोन चाभी का गुच्छा डायरी व लूटा हुआ अन्य सामान बरामद हुआ है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें