उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देने और पर्यटकों को उनका बाजार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार दिल्ली हाट की तर्ज पर लखनऊ हाट का निर्माण कराया है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की ओर से अवध विहार योजना के अंतर्गत 20 एकड़ क्षेत्र पर अवध शिल्पग्राम परियोजना को मूर्त रूप दिया गया है। लगभग 207 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस हाट में प्रदेश के सभी हस्तशिल्प प्रर्दशित किए जाएंगे।
[ultimate_gallery id=”16540″]
- आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आवास विकास परिषद की लखनऊ हाट का लोकार्पण किया।
- इसके साथ ही सीएम ने समाजवादी स्वरोजगार योजना का भी शुभारम्भ किया।
- सीएम ने आज हस्तशिल्प योजना को हरी झण्डी दिखाते हुए अवध शिल्पग्राम हाट योजना का शुभारम्भ किया।
- लखनऊ हाट के माध्यम से शिल्प कलाओं के विकास का नया मार्ग प्रशस्त होगा।
- शिल्प ग्राम के विकसित होने से हस्तशिल्पकारों की कला के संवर्धन, हस्तशिल्प की बिक्री तथा उसके उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
- वहीं हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण हेतु एक ही स्थल पर प्रशिक्षण की व्यवस्था भी होगी।
- हाट में 20 एकड़ की जगह पर हस्तशिल्पयों के लिए 209 दुकानें तैयार की गई।
- लगभग 500 करोड़ की लागत से यह मार्केट तैयार की गई है।
बारिश से मकान ढ़हने पर अखिलेश के मंत्री ने खुद ही निकाला मलबा!
साथ दिखें अखिलेश-शिवपालः
- इस दौरान सीएम अखिलेश ने परिवार की अंदरूनी कलह की खबरों पर विराम लगाने की कोशिश की।
- कार्यक्रम में अखिलेश के साथ चाचा शिवपाल भी लखनऊ हाट पहुंचे।
- विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहें।