राजधानी के अलीगंज इलाके में एक परिवार की खुशियां उस वक्त मताम में बदल गईं जब जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। (uncontrolled car)
वीडियो: यूपी के इस थाने में रिश्वत लेकर सुनी जाती है फरियादियों की समस्या
- राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
- यहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य का इलाज अभी चल रहा है।
- पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
- मौत की खबर मिलते ही मृतकों में कोहराम मचा हुआ है।
- पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
इंदिरानगर पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज कर दिया धारा 307 का मुकदमा
मड़ियांव के केशव नगर के रहने वाले हैं मृतक
- जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव के केशवनगर के रहने वाले पंकज के परिवार में जन्मदिन पार्टी थी।
- शुक्रवार की देर रात करीब 2:30 बजे उनका परिवार सीतापुर रोड स्थित एक ढ़ाबे जन्मदिन पार्टी मनाकर लौट रहा था।
- बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर परिवार के 7 लोग घर वापस लौट रहे थे।
वीडियो: डॉ. राम शंकर कठेरिया के आवास पर फरियादी को PRO ने दी गलियां
- तभी पुरनिया ओवरब्रिज के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और तीन-चार बार पुल पर ही पलट गई।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
- कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। (uncontrolled car)
- हादसा होने के बाद राहगीर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिये ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
वीडियो: शहीद हरेंद्र यादव के परिवार ने कहा-सर्जिकल स्ट्राइक से मिली ख़ुशी
- यहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।
- बताया जा रहा है कि मरने वालों में केशवनगर में रहने वाले पंकज बिश्नानी, पंकज के पिता हरीश, भाई विजय और भांजे राजा दास की मौके पर ही मौत हो गई।
- घायलों में पंकज के जीजा शिव कुमार दास की हालत नाजुक बनी हुई है।
- इसके अलावा पंकज की बहन सपना दास और भांजी मिष्टी भी घायल हैं।
- पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
- दुर्घटनाग्रस्त कार के मैकेनिक की माने तो पंकज ने इस कार को कुछ महीने पहले ही लिया था।
- इस बीच उसका तीन बार एक्सिडेंट हो चुका है।
- मैकेनिक ने पंकज को कार बदलने की सलाह भी दी थी।
- फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है। (uncontrolled car)