राजधानी के सरकारी अस्पतालों में रेफर का खेल अब आम हो चुका है। जिसका खामियाजा एक बार फिर एक मासूम को भुगतना पड़ा और इलाज में लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गयी। ऐसा ही एक मामला बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र अस्पताल से हैं जहाँ बीते मंगलवार को एक नवजात का जन्म हुआ था और बुधवार रात को उसने अंतिम सांस ली। मामला बीकेटी क्षेत्र के देवरी रुखारा का है।
डाक्टरों ने किया अनदेखा :
- बीते मंगलवार की सुबह देवरी रुखारा निवासी आरती को प्रसव पीडा होने पर परिजन उन्हें लेकर बीकेटी के राम सागर मिश्र अस्पताल पहुंचे।
- अस्पताल में करीब सवा एक बजे आरती ने आॅपरेशन के बाद एक बच्चे को जन्म दिया।
- बच्चे की हालत नाजुक थी जिसके बाद उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
- परिजनों के पूछने पर डयूटी पर तैनात डाॅक्टर ने बच्चे की हालत स्थिर बतायी।
- दोबारा पूछने पर नवजात को मास्क लगाकर तीमारदारों को माॅस्क पकड़ने को कहा गया।
- इसके बाद लगातार बच्चे की हालत बिगडती गयी लेकिन डाॅक्टरों ने उसे अनदेखा कर दिया।
- पिता वंषराज का आरोप है कि बच्चे की हालत बिगडती देख डाॅक्टरों ने उसे शाम करीब चार बजे KGMU रेफर कर दिया।
- बहनोई वीरु से डाॅक्टरों ने 108 एंबुलेंस को फोन करने को कहा।
- बावजूद इसके उन्हें एंबुलेंस खाली न होने की बात कहकर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करायी गयी।
- इसके बाद परिजन नवजात को बाइक से ही केजीएमयू लेकर पहुंचे।
- जहां बच्चे को आॅक्सीजन लगाकर गोद में ही लेकर बैठने को कहा गया।
- करीब डेढ घंटे बाद बेड खाली न होने की बात कहकर KGMU के डाॅक्टरों ने नवजात को दूसरे अस्पताल रवाना कर दिया।
माँ आरती की गोद दूसरी बार हुई सूनी :
- इन सब के बीच करीब नौ बजे दूसरे अस्पताल पहुंचने पर नवजात को डाॅक्टरों ने मृत बता दिया।
- परिजन रोते हुए नवजात के शव को बाइक से ही 35 किलोमीटर दूर अपने गांव लेकर पहुंचे।
- मां आरती की किस्मत एक बार फिर उसे धोखा दे गयी।
- इससे पहले भी उसने एक बेटे को जन्म दिया था जिसकी मौत हो चुकी है।
- दूसरे बच्चे की मौत के बाद आरती की गोद एक बार फिर उजड़ गयी और परिजनों को गहरा धक्का लगा है।
- ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डाॅ हैदर अब्बास का कहना है कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
- राम सागर मिश्र अस्पताल के सीएमएस डाॅ जावेद हयात का कहना है कि हमारे यहां NICU नहीं है
- इसलिए मजबूरी में नवजात को रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें : मंत्री दारा सिंह महोबा पहुंचे, कार्यकर्ता बोले, अभी भी है सपा सरकार!