आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा आबकारी सिपाही तथा समीक्षा अधिकारी पेपर लीक (Paper Leak cases) मामलों में दर्ज कराये गए मुकदमों की विवेचना में तेजी आ गयी है। आज इस सम्बन्ध में इस मामले के विवेचक सीबी-सीआईडी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने अमिताभ से मुलाकात कर मामले के बारे में लम्बी पूछताछ की।
मिट रही आवास की आस, कैसे होगा ‘सबका साथ, सबका विकास’!
क्या है मामला?
- 25 सितम्बर 2016 को उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गयी आबकारी सिपाही परीक्षा के दूसरे सत्र के पेपर लीक की शिकायत होने पर अमिताभ ने इस सम्बन्ध में थाना विभूतिखंड पर प्रार्थनापत्र दिया था।
हरियाली हजम, जेब गरम, राजस्व विभाग पड़ा नरम!
- इसी प्रकार 27 नवम्बर 2016 को उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गयी समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा की द्वितीय पाली के पेपर लीक की शिकायत पर उन्होंने थाना हजरतगंज पर शिकायत दी थी।
SSP आवास के पास बिल्डिंग में मिले खून से दहशत!
- दोनों मामलों में थाने पर मुक़दमा दर्ज नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट में गुहार लगायी थी और सीजेएम संध्या श्रीवास्तव के आदेशों पर मुक़दमा दर्ज किया गया था।