उत्तर प्रदेश की राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र में पिछली 28 मार्च को हुई बुजुर्ग दम्पति की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करने का दावा किया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में चौंकाने वाली बात यह है कि अपनी पत्नी की अय्याशी से तंग आकर पति ने ही उसे रास्ते से हटाने के लिए सुपारी दी थी।

  • पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Police Station Kakori
Police Station Kakori
  • पूछताछ में चारों ने अपना गुनाह कबूल लिया है पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है।
  • हिरासत में लिए गए आरोपियों ने बताया सुपारी की रकम न मिलने के कारण उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।
  • पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही हत्या में लोहे की रॉड, दो मोबाईल और एक पायल बरामद की है।
  • एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया पकडे गए चार आरोपियों में मुशीर, कल्लू टकला, गुड्डू और सद्दाम हैं।
  • चारों ने मृतक कल्लू से उसकी पत्नी फिरदौस को मारने के लिए सुपारी ली थी।
  • कल्लू ने अपनी पत्नी की गलत हरकतों की बजह से उसे मारने के लिए सुपारी दी थी।
  • पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपियों ने जब कल्लू से सुपारी के रुपये मांगे तो उसने आनाकानी शुरू कर दी।
  • जिसके बाद मौके पर ही इन चारों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
  • एसएसपी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कल्लू के सिर में पिछले हिस्से पर दो चोटें हैं।
  • जबकि फिरदौस के सिर पर एक चोट का निशान है।
  • यह चोट रॉड जैसे हथियार के लग रहे थे।
  • आरोपी कई दिनों से मृतक के घर के आस-पास देखे जा रहे थे इसी आधार पर पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो चारों ने अपना जुर्म कबूल लिया।
  • पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही हत्या में लोहे की रॉड, दो मोबाईल और एक पायल बरामद की है।

यह था पूरा घटना क्रम

  • शेखपुरवा निवासी 65 वर्षीय कल्लू नेता अपनी दूसरी पत्नी 45 वर्षीय फिरदौस फातिमा के साथ बरावन खुर्द मछली मण्डी के पीछे रहते थे।
  • पिछले सोमवार को कल्लू से मिलने उनके परिजन आये थे।
  • घर का दरवाजा बाहर से बंद था, लेकिन घर के मुख्य द्वार पर खून से सने पैरों के निशान थे और अन्दर दुर्गन्ध आ रही थी।
  • अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने मामले की जानकारी 100 नम्बर पर डायल कर दे दी। पुलिस के पहुंचते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया।
  • घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का जमावडा लग गया।
  • कल्लू मूल रूप से शेखपुरा का रहने वाला था। जहां उसके पांच पुत्र व दो बेटियां रहती हैं।
  • पहली पत्नी की मौत के बाद कल्लू ने कुछ वर्षों पूर्व दूसरी शादी कर ली थी।
  • पति-पत्नी बरावन खुर्द में अकेले ही रहते थे।
  • बुजुर्ग दम्पति की हत्या कैसे हुई और किसने की इसकी तहकीकात के बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें