राजधानी के कृष्णानगर पुलिस ने मारुती कार से घूमकर बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- थाना प्रभारी कृष्णानगर सुजीत कुमार दुबे ने बताया संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग अभियान के तहत,
- केशरी खेड़ा रेलवे फाटक के पास से सोमवार रात अंतर्जनपदीय नकबजन गैंग के लीडर सहित 5 शातिर नकजनों,
- भूरे निवासी लहरपुर सीतापुर, हाल पता-बमरौली मुर्दापुर काकोरी, इब्राहिम, मुन्ना,
- मो. नसीर निवासी बमरौली और शफीक निवासी गऊघाट अहमदगंज ठाकुरगंज को गिरफ्तार किया गया है।
यह सामान हुआ बरामद
- पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से चोरी की एक एलईडी, तांबे के बड़े-बड़े डेग व तांबे के परात वजन करीब-100 किग्रा,
- एल्मुनियम के बड़े पतीले वनज करीब-50 किग्रा, साड़ियां एवं सूट के कपड़े कीमती करीब 3 लाख रूपये,
- नकबजनी के उपकरण आलानकब, प्लास, पेंचकस, नगद रूपये 21000, नाजायज तंमचा.12 बोर,
- 2 अदद जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मारूती कार नंबर (यूपी 32एफएन 2512) बरामद हुई है जिसे सीज कर दिया गया है।
इस टीम ने की गिरफ्तारी
- गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर सुजीत कुमार दुबे, उनिराय साहब द्विवेदी,
- हरिनाथ यादव, रमेश चन्द तिवारी, दिनेश कुमार यादव, कांस्टेबल धर्मेन्द्र तिवारी, प्रिंस यादव,
- अनीश कुमार, श्रीकृष्ण गिरी और कृष्ण दत्त मिश्रा शामिल हैं।
- पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं।
ऐसे करते थे वारदात
- पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हम लोग शफीक की कार से लखनऊ एवं आसपास के जिलों में ऐसे मकानों एवं दुकानों को दिन के समय रैकी कर चिन्हित कर लेते थे।
- रात्रि के समय चोरी करते थे। मारूती वैन घटना स्थल पर पहुंच कर मारूती कार को घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़ी करा देते थे।
- घटना को अजांम देने के बाद वाहन को बुलाकर चोरी का माल उसके अन्दर रखकर छिपाकर चले जाते थे।
- यह शातिर उन छोटे मकानों एवं दुकानों को चिन्हित करते थे जिनमें सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा गार्ड न लगे हो।
- इससे पकड़े जाने की संभावना कम रहती है।
- शफीक चोरी की घटनाओं में मिले मालों वह सबसे ज्यादा हिस्सा लेता है क्योकि वह खुद कार मारूती वैन का वाहन स्वामी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें