उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। रविवार सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लाइन लग गई है। इन मतदाताओं की लाइन में जितना बढ़-चढ़ कर युवा हिस्सा ले रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा जोश बुजुर्ग मतदाताओं में दिख रहा है।
लखनऊ में बेहद बुजुर्ग मतदाता पहुंच रहे वोट डालने
- रविवार को यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है।
- सभी जिलों के पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में लोग सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं।
- इसी क्रम में रविवार सुबह कैंट विधानसभा क्षेत्र में 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला सत्या जैन पहुँची वोट डालने पहुंची।
- इसके साथ ही एक अन्य बुजुर्ग भी पोलिंग बूथ पर सुबह ही वोट डालने पहुंच गए।
[ultimate_gallery id=”57267″]
- दोनों बुजुर्ग की हालात ऐसी थी कि परिजनों और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें वोटिंग रूम तक पहुंचाया गया।
#लखनऊ कैंट: 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला सत्या जैन पहुँची वोट डालने! #UPElection2017 pic.twitter.com/VIqX0dpqI9
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 19, 2017
- वहीं कई युुवा पहली बार वोट डालने भी पहुंच रहे हैं।
- युवाओं में अपने वोट के जरिये नई सरकार चुनने की खुशी देखने को मिल रही है।