उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हर साल की तरह इस साल भी लखनऊ महोत्सव-2016 शुक्रवार 25 नवंबर से शुरू हो गया। महोत्सव में युवाओं अउ महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। महोत्सव में शनिवार को मासूम बच्चों ने खूब मस्ती की तो युवतियों ने जमकर खरीददारी की। बच्चों ने ऊंचे झूलों का लुफ्त उठाया तो युवतियों ने मेंहदी और चूड़ियां खरीदीं। महोत्सव में महिलाएं और बच्चे मस्ती करते दिखे।
यह होंगे कार्यक्रम
- मण्डलायुक्त भुवनेश कुमार ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 26 को निजामी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम है।
- उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा 27 को कवि सम्मलेन होगा।
- 28 को रॉक नाइट शंकर एहसान लॉय द्वारा होगा।
- 29 को सूफी नाइट कैलाश खेर द्वारा होगा।
- 30 को बॉलीवुड नाइट नीति मोहन द्वारा होगा।
- एक दिसंबर को प्राइड ऑफ यूपी कनिका कपूर करेंगी।
- हसन रिजवी द्वारा 2 को गजल नाइट।
- रूपसिंह राठौर द्वारा 3 को मुशायरा नाइट होगी जो उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा की जायेगी।
- 4 को कॉमेडी नाइट राजू श्रीवास्तव द्वारा तथा 5 दिसंबर को समापन समारोह आयोजित किया जााएगा।
यह होंगें आकर्षण का केंद्र
- कमिश्नर ने बताया कि लखनऊ महोत्सव में विशेष आकर्षण के तहत पंतग प्रतियोगिता।
- नौका रैली, विन्टेज कार रैली, राइफल शूटिंग, राष्ट्रीय कुश्ती, युवा महोत्सव एनाट्य समारोह।
- शिल्प मेला, फोटो प्रदर्शनी, एग्रीहार्टीटेक, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, शैडोएैक्ट, साइकिल स्टण्ट, लखनऊ लिटरेचर फेस्टिवल शामिल हैं।
[ultimate_gallery id=”31618″]