लखनऊ महोत्सव जिसमें लखनवी तहज़ीब की झलक देखने को मिलती है. इस बार महोत्सव की थीम गोमती संरक्षण पर आधारित है. इस वर्ष 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोजित होगा. बता दें कि इस बार लखनऊ महोत्सव के टिकट के मूल्य में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है.
नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था-
- पिछले वर्ष की भांति ही इस साल भी इस बार लखनऊ महोत्सव का आयोजन आशियाना सेक्टर एल स्थित सांस्कृतिक स्थल क्षेत्रीय पार्क में होगा.
- इस बार महोत्सव में खास बात ये होगी की महोत्सव में साइकिल से आने वाले दर्शकों के लिए नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
- साथ ही लखनऊ महोत्सव के टिकट के मूल्य में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है.
- इस बार महोत्सव की थीम गोमती संरक्षण पर आधारित होगी.
बस में मिलेगा प्रवेश टिकट-
- पिछले वर्ष सिटी बसों के टिकटों के साथ लखनऊ महोत्सव के टिकटों की बिक्री की व्यवस्था की गई थी.
- इसे इस साल भी लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है.
- लखनऊ के लोगों को महोत्सव स्थल तक ले जाने के लिए 80 स्थानों से महोत्सव स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा.
- इन बसों से महोत्सव स्थल तक अधिकतम किराया 20 रुपए होगा.
स्टाल के लिए 8 नवम्बर तक आवेदन
- लखनऊ महोत्सव स्थल पर लगने वाले स्टाल, पवेलियन व क्यास्क के लोग आठ नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.
- स्टाल, पवेलियन के किराए में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
- जबकि 25 फीसदी स्टाल व पवेलियन बुक हो चुके हैं.
अन्य सुविधायें-
- महोत्सव स्थल पर पेयजल, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन, सुरक्षा गार्ड, सफाई एवं सुलभ शौचालय सहित सभी सुविधायें व्यवस्थित होगीं.
- महोत्सव परिसर में अस्थायी कंट्रोलरूम भी बनाया गया है.