हर साल 25 नवंबर से 5 दिसम्बर तक लगने वाला लखनऊ महोत्सव इस साल नहीं लगेगा। यह खबर सुनते ही लखनऊ के निवासी काफी मायूस हैं। बता दें कि लखनऊ महोत्सव का आयोजन इस बाद अगले साल फरवरी में किया जायेगा। क्योंकि नवम्बर में नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है। प्रस्तावित निकाय चुनाव की व्यस्तता और आचार संहिता के कारण जिला प्रशासन ने लखनऊ महोत्सव को अगले वर्ष के लिए टाल दिया है। (lucknow mahotsav)
ज़मीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
22 नवंबर से एक दिसंबर तक उपलब्ध नहीं हो पायेगी सुरक्षा
- तीन चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव के चलते 22 नवंबर से 01 दिसंबर 2017 तक पुलिस बल को लखनऊ सहित आसपास के जिलों में तैनात किया जाएगा।
- इस कारण पुलिस विभाग ने महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई है। (lucknow mahotsav)
- जिलाधिकारी ने बताया कि अब महोत्सव फरवरी में होगा।
- जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि कोशिश की जा रही है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले से घोषित कलाकारों से ही कराएं जाएं।
कपड़े की गोदाम में लगी भीषण आग, दो मजदूर जिंदा जले
फरवरी में आयोजित होगा लखनऊ महोत्सव
- लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के कारण लखनऊ महोत्सव की तिथि अगले साल फरवरी कर दी गई है।
- लखनऊ महोत्सव समिति से फरवरी में शिल्पकारों की उपलब्धता देखने को कहा है।
- उन्होंने बताया कि लखनऊ महोत्सव में देश के अलग-अलग राज्यों के प्रतिष्ठित शिल्पकार हिस्सा लेते हैं।
तेज रफ़्तार सिटी बस ने तीन युवकों को मौत की नींद सुलाया
- इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने इस बार का लखनऊ महोत्सव फरवरी महीने तक के लिए टाल दिया है।
- वहीं सूत्रों का कहना है कि लखनऊ महोत्सव वैसे दिसंबर के मध्य या जनवरी में भी हो सकता है।
- लेकिन ठण्ड के इन महीनों में आईएएस अधिकारी और पीसीएस अधिकारी अधिकतर विदेशों या गैर राज्यों में छुट्टियां मनाने चले जाते हैं। (lucknow mahotsav)
- फरवरी तक महोत्सव के टालने की एक वजह ये भी हो सकती है।