आगामी 24 जनवरी से शुरू होने वाले लखनऊ महोत्सव के लिये हर साल की तरह इस बार भी राजधानी के नौ रूटों से महोत्सव स्पेशल सिटी बसें चलायी जायेंगी। इस बाबत सिटी बस के प्रबंध निदेशक आरिफ सकलैन ने बताया कि राजधानी के नौ रूटों पर 45 सिटी बसों का संचालन किया जाएगा और ये सिटी बसें शहर वासियों को लखनऊ महोत्सव तक पहुंचाएंगी।

साथ ही यह भी कह कि सिटी बसों के अंदर ही महोत्सव जाने वाले यात्रियों को लखनऊ महोत्सव का टिकट भी मिल जाएगा। जिसके महोत्सव समिति से संपर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि हर रूट पर लखनऊ महोत्सव स्पेशल पांच-पांच सिटी बसें चलायी जायेंगी। ऐसे में महोत्सव से पहले गोमतीनगर वर्कशाप में सिटी बसों के मेंटीनेंस पर खास ध्यान दिया जा रहा है। बता दें कि राजधानी लखनऊ का ऐतिहासिक लखनऊ महोत्सव आगामी 24 जनवरी से शुरू हो रहा है। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष व जिलाअधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि लखनऊ महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

इन रूटों से चलेंगी महोत्सव स्पेशल सिटी बसें

-गुडंबा से कुर्सी रोड, टेढ़ी पुलिया, महानगर व बादशाहनगर से पालिटेक्निक से कमता होते हुए अवध शिल्प ग्राम लखनऊ महोत्सव स्थल तक।

-बीकेटी से मडिय़ांव, सीतापुर रोड पक्का पुल महात्मा गांधी मार्ग व पालिटेक्निक से कमता होते हुये महोत्सव स्थल तक।

-दुबग्गा से भिठौली, इंजीनिरिंग कालेज, टेढ़ी पुलिया, मुंशीपुलिया व पालिटेक्निक से कमता होते हुये लखनऊ महोत्सव स्थल तक।

-पीजीआई से उतरेठिया व शहीद पथ होते हुये महोत्सव स्थल।

-चारबाग से तेलीबाग, उतरेठिया और शहीद पथ होते हुये अवध शिल्प ग्राम महोत्सव स्थल तक।

-स्कूटर इंडिया से अवध चौराहा, तेलीबाग, उतरठिया व शहीद पथ होते हुये लखनऊ महोत्सव स्थल तक।

-विराजखण्ड से चिनहट कमता होते हुये अवध शिल्प ग्राम लखनऊ महोत्सव स्थल तक।

-दुबग्गा से ठाकुरगंज, चौक, कैसरबाग, यूनिवर्सिटी सिटीरोड, कपूरथला, महानगर, बादशाहनगर पालिटेक्निक से कमता होते हुये अवध शिल्प ग्राम महोत्सव स्थल तक।

-राजाजीपुरम से बुद्धेश्वर अवध चौराहा, तेलीबाग, उतरठिया व शहीद पथ होते हुए महोत्सव स्थल तक।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें