हाल ही में नवाबों के शहर लखनऊ में लखनऊ महोत्सव का आयोजन हुआ है. वैसे तो यह महोत्सव हर साल आयोजित किया जाता है. परंतु इस बार विमुद्रीकरण के कारण इस पर काफी असर पड़ा है. मोदी द्वारा चलाये गये इस अभियान का यहाँ आने वाले लोगों पर क्या असर रहा आइये जानते हैं.
[ultimate_gallery id=”31912″]
मिला-जुला रहा असर :
- हाल ही में नवाबों के शहर लखनऊ में लखनऊ महोत्सव का आयोजन हुआ.
- जिसमे एक ओर रौनक दिखाई दी वही दूसरी ओर लोग कुछ परेशान भी नज़र आये.
- इसका कारण हाल ही में सरकार द्वारा लिए गये विमुद्रीकरण के निर्णय को माना जा रहा है.
- वैसे तो महोत्सव में जमकर भीड़ उमड़ी थी पर लोगों के अनुसार यहाँ पहले से स्टाल्स कम रहे.
- यही नही यहाँ पर सरकार द्वारा मोबाइल एटीएम की व्यवस्था भी की गयी थी.
- इस एटीएम का भी हाल कुछ देश के बाकी एटीमो जैसा ही था यहाँ भी पैसे के लिए लम्बी लाइन लगी थी.
- हालांकि लोगों से पूछे जाने पर सभी का जवाब लगभग एक सा ही था.
- सभी भारत सरकार द्वारा लिए गये इस निर्णय से परेशानियाँ झेलते हुए भी काफी खुश नज़र आये.
- इसके अलावा यहाँ उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ मेट्रो का पंडाल भी लगाया गया.
- इस पंडाल में मेट्रो से जुड़ी पूरी विस्तृत जानकारी दी जा रही थी.
- इसके अलावा यहाँ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का भी बेहद शानदार पंडाल लगा था.
- अंत में यह कहा जा सकता है की परेशानियों को झेलकर भी जनता सरकार के इस निर्णय के साथ है.