लखनऊ :-राजस्व वसूली के सम्बंध में ज़िलाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में बड़ी कार्यवाही के आदेश ।

रेरा के समस्त बड़े बकायेदारों के खाते सीज ।

शहर के 24 बड़े बिल्डर्स के बैंक खाते सीज ।

जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार की बड़ी कार्यवाही ।

बकायादार फर्मो/कम्पनियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी ।

पोलार्स इंफ्राबिल्ड के 3 फ्लैट, कार्यालय व 1 गोदाम किया गया कुर्क ।

राधे कृष्णा मार्केटिंग प्रा0लि0 के कार्यालय को भी किया गया सीज ।

ज़िलाधिकारी के कड़े निर्देश अंसल इंफ्रास्ट्रक्चर, तुलसियानी, ओमेगा इंफ़्रा, पार्थ इंफ्राबिल्ड, विराज कंस्ट्रक्शन, सामिया इंटरनेशनल, सहारा सहित विभिन्न बकाएदारों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश ।

 

ज़िले के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ।

 

1) मेसर्स अंसल प्रॉपर्टीज इंफ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड- 55.73 करोड़ बकाया।

2) पार्थ इंफ्राबिल्ड प्रा0 लिमिटेड धनराशि 14.09 करोड़ का बकाया ।

3) तुलसियानी कंस्ट्रक्शन प्रा0 लि0 धनराशि 29.24 करोड़ बकाया ।

4) अर्थकान धनराशि 1.07 करोड़ बकाया ।

5) अभीष्ट डेवलपर्स धनराशि 1.32 करोड़ बकाया ।

6) श्री कॉलोनाइजर एन्ड डेवलपर्स धनराशि 1.2 करोड़

7) कंछल ग्रुप धनराशि 53.64 लाख बकाया ।

8) ओमेगा इंफ्रा बिल्ड धनराशि 47.63 लाख बकाया ।

9) वसुंधरा लोटस धनराशि 1.14 करोड़ बकाया ।

10) सहारा प्राइम सिटी धनराशि 2.85 करोड़ बकाया ।

11) विराज कंस्ट्रक्शन धनराशि 2.98 करोड़ बकाया ।

12) भाव्या क्रियेटर्स प्रा0लि0 धनराशि 38.68 लाख बकाया ।

13) सामिया इंटरनेशनल धनराशि 45.29 लाख बकाया ।

14) अजिगिया डेवलपर्स धनराशि 30.30 लाख बकाया ।

15) के0जी0 कंस्ट्रक्शन धनराशि 73.92 लाख बकाया ।

16) अट्रैक्टिव इंफ्राटेक धनराशि 1.15 करोड़ बकाया ।

17) पी0एम0 डेवलपर्स धनराशि 1.30 करोड़

18) आशियाना इंफ्राटेक धनराशि 1.27 करोड़

19) वन प्लेस इंफ़्रा 45.60 लाख

 

तहसील सरोजनीनगर

1) अंसल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0 धनराशि 16.20 करोड़ बकाया ।

2) मेसर्स तुलसियानी धनराशि 7.31 करोड़ बकाया ।

तहसील मोहनलालगंज

1) ओमेगा इंफ्रा प्रा0लि0 धनराशि 28.18 लाख बकाया ।

2) मेसर्स मीनाक्षी कृपा प्रा0लि0 धनराशि 19.63 लाख बकाया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें