Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ -रिवर बैंक कॉलोनी में एक पुरानी तीन मंजिल इमारत के जर्जर हिस्सा के गिरने से 23 वर्षीय युवक की मौत। 

river bank colony lko

river bank colony lko

लखनऊ -रिवर बैंक कॉलोनी में एक पुरानी तीन मंजिल इमारत के जर्जर हिस्सा के गिरने से 23 वर्षीय युवक की मौत।

लखनऊ –

लखनऊ के प्रसिद्ध रिवर बैंक कॉलोनी में एक पुरानी तीन मंजिल इमारत के जर्जर हिस्सा के गिरने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मरने वाले युवक का नाम गौरव त्रिवेदी है। जानकारी के अनुसार इस तीन मंजिल इमारत का निर्माण लगभग सौ साल पहले हुआ था और इस बिल्डिंग के गिरने के कारण इसके छत पर जल जमाव का होना था। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में इससे भी पुरानी-पुरानी इमारते हैं। इस घटना के बाद स्थानीय नगर निगम के अधिकारियों ने घोषणा की है कि आसपास कि सभी पुरानी इमारतों की जांच और मरम्मत की जाएगी।

 

ज्ञात हो कि लखनऊ के वजीरगंज पुलिस स्टेशन में पड़ने वाले इस प्रसिद्ध कॉलोनी में सेवा सदन नाम का यह तीन मंजिला इमारत था, जिसके ऊपर के दोनों फ्लोर बंद पड़े हुए थे। सिर्फ ग्राउन्ड फ्लोर पर यह युवक और उसका एक रिश्तेदार रहा करते थे। आज सुबह सात बजे जब गौरव बिल्डिंग के अंदर सो रहा था, तभी इसका जर्जर हिस्सा गिर गया, जिससे गौरव दब गया। आसपास के लोगों के सूचित करने के बाद SDRF की टीम ने मलबे के अंदर से गौरव को निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

बिल्डिंग गिरने की सूचना पाते ही जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और स्थानीय नगर निगम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों के अनुसार इस बिल्डिंग के बचे हुए हिस्से को भी गिराने का कार्य कार्य जल्द किया जाएगा। इसके साथ ही आसपास के पुराने भवनों की भी जांच की जाएगी और अगर आवश्यकता होगी तो उनको खाली कराया जाएगा।

Related posts

बाराबंकी: अपहरण कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, केस दर्ज

Sudhir Kumar
7 years ago

सोमवार से प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में शुरू होंगी मदरसा परीक्षाएं !

Kumar
9 years ago

हरदोई: बेनीगंज स्वाधार गृह में फर्जीवाड़े की FIR के बाद संचालिका गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version