लखनऊ मेट्रो ने नए वर्ष पर यात्रियों को मिठाई बांटी लखनऊ मेट्रो रेल ने सभी यात्रियों के साथ 31 दिसम्बर 2017 की रात्रि 10 बजे इस साल की अपनी आखिरी दौड़ लगायी, इस वादे के साथ की आने वाला साल 2018 एल०एम०आर०सी अपने दैनिक यात्रियो के लिए उसी उर्जा के साथ अभी तक जैसे अपनी बेहतर रेल सेवा देता आया है यात्रियों को आगे भी मेट्रो रेल की सुविधा वैसे ही देता रहेगा।
एल०एम०आर०सी ने यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार पे निकलते हुए अपने सभी यात्रियों को नव वर्ष के उपलक्ष्य में मिठाई और चॉकलेट बांटने के साथ ही चारबाग मेट्रो स्टेशन पर एक संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमे आने-जाने वाले यात्रियों ने गानों से भी अपना मनोरंजन किया वही दूसरी तरफ बहुत से युवक युवितियो ने भी इस मौके पर गाने की इच्छा जताई।
जिसमे एल०एम०आर०सी की तरफ से उन्हें गाने का भी मौका दिया कुछ युवाओ ने गिटार भी बजाये। चारबाग मेट्रो स्टेशन पर एल०एम०आर०सी ने अपनी फोटो प्रर्दशनी भी लगायी है जिसको लोग बहुत ही उत्साह के साथ देख रहे और प्रर्दशनी के साथ अपनी सेल्फी भी ले रहे है।
यात्री चार्जर भूला तो मेट्रो कर्मियों ने लौटाया
वहीं दूसरी तरफ सांय 6:00 बजे मो० कुनैन जिला अमेठी जो की ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक की यात्रा कर रहे थे ट्रेन के अंदर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट में अपना मोबाइल लगा के भूल गए और स्टेशन से बहर आने के बाद उन्हें अपने मोबाइल के बारे में ख्याल आया। वहीं मेट्रो स्टेशन परिसर में मोबाइल गुम होने की सूचना सी०आर की तरफ से बराबर दी जा रही थी। उस यात्री ने चारबाग के सहायता केंद्र से अपने खोये हुये मोबाइल को प्राप्त किया।
लखनऊ मेट्रो ने नए वर्ष पर यात्रियों को मिठाई बांटी: देखें शानदार तस्वीरें
[foogallery id=”167422″]
हनुमान मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
सब अपनी-अपनी मनोकामना मांगने और दर्शन करने मंदिर जा रहे थे। अलीगंज में स्थित प्राचीन हनुमान जी के मंदिर में सुबह से भीड़ रही। यह मंदिर बहुत पुराना है एवं इसकी बहुत मान्यता है। मंदिर में ज्येष्ठ मास में बड़े मंगल और हनुमान जयंती पर भी मेला लगता है। गोमती नदी के किनारे बना हनुमान सेतु मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। यह मंदिर नदी पर बने एक पुल के किनारे बना है। इस कारण यह पुल हनुमानसेतु एवं मंदिर हनुमान सेतु मंदिर कहलाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह मंदिर नीम करौरी बाबा ने बनवाया है। यहां भोर से ही पूजापाठ कर भक्त प्रसाद चढ़ाकर सलामती की दुआ मांग रहे थे। लखनऊ मेट्रो ने नए वर्ष पर यात्रियों को मिठाई बांटी