आखिरकार एक लम्बे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वासियों को मेट्रो की सौगात मिल चुकी है. मंगलवार 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मिलकर लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाईक समेत योगी सरकार की कैबिनेट के सभी मंत्री भी मौजूद थे. सीएम योगी , डिप्टी सीएम, गृहमंत्री और राज्यपाल ने मेट्रो की सवारी का लुत्फ़ उठाया. वहीँ आज से मेट्रो की सेवा आम जनता के लिए शुरू कर दी गई है.
#लखनऊ की पहली मेट्रो में सवारी का लुत्फ़ उठाते यात्री, कैमरे में तस्वीरें कैद करने की ख़ुशी, मेट्रो की सवारी करते लोग @CMOfficeUP pic.twitter.com/1sXwnq5fci
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 6, 2017
लोगों में दिखा मेट्रो के प्रति उत्साह:
- मेट्रो का स्मार्ट कार्ड लेने के लिए काउंटर पर ट्रांसपोर्टनगर और कृष्णानगर स्टेशन पर भीड़ देखने को मिली.
- मेट्रो की सवारी करने के दौरान यात्रीगण मेट्रो को कैमरे में कैद करते हुए देखे गए.
- यात्रियों में प्रसन्नता थी कि वो मेट्रो की सवारी कर रहे हैं.
- पहली मेट्रो में सवारी और कैमरे में तस्वीरें कैद करने की ख़ुशी उनके चेहरे पर दिखाई दे रही थी.
- मेट्रो MD ने शुरुआती दिनों में दिक्कतों की बात कही है.
- मेट्रो MD के मुताबिक अभी एक महीने तक तकनीकी दिक्कतों का सफर के वक्त सामना करना पड़ सकता है
- आलमबाग और मवैया के बीच ट्रेन रुकी रही.
- सुबह 6:40 से मेट्रो का संचालन दोनों तरफ से बंद रहा. 7: 25 बजे पुन: सेवा शुरू हुई.
#लखनऊ मेट्रो आने का इंतजार करता एक स्कूली छात्र। मेट्रो MD ने शुरुआती दिनों में दिक्कतों की कही है बात। pic.twitter.com/CcTL7U8610
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 6, 2017
#लखनऊ मेट्रो की सवारी के लिए टिकट काउंटर पर भी दिखी भीड़ @CMOfficeUP pic.twitter.com/R0SXfc90PJ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 6, 2017
तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो सेवा पहले ही दिन बाधित:
- वहीँ मेट्रो के पहले दिन ही तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है.
- कृष्णानगर और ट्रांसपोर्टनगर पर ट्रेन 30 मिनट तक नहीं आयी.
- आलमबाग और मवैया के बीच ट्रेन रुकी रही.
- 40 मिनट की देरी के कारण यात्री परेशान थे.
- जबकि मेट्रो की तरफ से अनाउंसमेन्ट किया गया और कहा गया कि शुरुआती दिनों में मेट्रो के संचालन में दिक्कतें आ सकती हैं.
#लखनऊ मेट्रो की तस्वीरें: मेट्रो की सवारी और यात्रीगण मेट्रो को कैमरे में कैद करते हुए @CMOfficeUP pic.twitter.com/oyDWW6Lac2
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 6, 2017