लखनऊ. राजधानी के लोगों का इंतजार खत्म हुआ. लखनऊ मेट्रो में सफर करने का सुनहरा दिन अब आने वाला है. लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (LMRC) ने इसके लिए सितंबर माह का महीना तय किया है.
इस तरह शुरू होगा मेट्रो का सुनहरा सफर
- लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन पांच सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होगा.
- इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ही मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
- हालांकि, मेट्रो के दरवाजे आम आदमी के लिए छह सितंबर से खोले जाएंगे.
- जी हां, उसके बाद से राजधानीवासियों के पास भी विश्व स्तर की मेट्रो ट्रेन सुविधा हो जाएगी.
- इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक का 8.5 किमी का सफर आसान हो जाएगा.
- LMRC ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि मेट्रो की सेवा सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक प्रतिदिन मिल सकेगी.
- यह पहला ऐसा मौका है जब मेट्रो की परियोजना को मात्र तीन साल में ही साकार कर दिया गया है.लखनऊ मेट्रो रेल का किराया 10 से 60 रुपये तक
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें