बीते कई दिनों से लगातार देरी होने के बाद आखिरकार लखनऊ मेट्रो ने सभी सुरक्षा मानकों को पास कर लिया है, जिसके बाद मंगलवार 5 सितम्बर को राजधानी लखनऊ में मेट्रो के नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के उद्घाटन का कार्यक्रम(lucknow metro inauguration live) आयोजित किया गया है। गौरतलब है कि, पहले फेज में लखनऊ मेट्रो का ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर चारबाग तक का निर्माण पूरा हो चुका है।
मुख्यमंत्री योगी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मेट्रो को दिखाई हरी झंडी:
- मंगलवार को लखनऊ वासियों को मेट्रो की सौगात मिल गयी है।
- इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से मुख्यमंत्री योगी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई।
#RajnathFlagsOffMetro : केंद्रीय गृहमंत्री @rajnathsingh और #UPCM @myogiadityanath ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को किया रवाना. #LucknowMetro pic.twitter.com/TeNzNb6bNh
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 5, 2017
लखनऊ मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम LIVE(lucknow metro inauguration live):
https://www.facebook.com/WeUttarPradesh/videos/1755569851402225/
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे कार्यक्रम में:
- लखनऊ वासियों को मेट्रो की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रांसपोर्ट नगर पहुँच चुके हैं।
- इसके साथ ही सूबे के राज्यपाल राम नाईक, दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ० दिनेश शर्मा भी पहुँच चुके हैं।
- इसके साथ ही योगी सरकार की कैबिनेट में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी कार्यक्रम में पहुँच चुकी हैं।
मेट्रोमैन भी पहुंचे कार्यक्रमस्थल:
- देश के मेट्रोमैन ई. श्रीधरन भी कार्यक्रम के लिए ट्रांसपोर्ट नगर पहुँच चुके हैं।
- गौरतलब है कि, लखनऊ मेट्रो का काम मेट्रोमैन ई. श्रीधरन की ही देखरेख में हो रहा है।
- DMRC का काम भी ई. श्रीधरन के जिम्मे सौंपा गया था।
आईजी लखनऊ ने किया ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण:
- लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले राजधानी के आईजी जय नारायण सिंह ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पहुंचे थे।
- इस दौरान आईजी लखनऊ ने मेट्रो का निरीक्षण भी किया।