मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार 1 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को ‘मेट्रो’ का तोहफा देंगे। सीएम अखिलेश द्वारा लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन के चलते कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। यूं तो लखनऊ मेट्रो कई मायनों में खास है। लेकिन एक और बात जो लखनऊ मेट्रो को और भी ज्यादा खास बनाती है वो यह कि लखनऊ मेट्रो को दो लेडी पायलट ट्रैक पर दौड़ाएगी।
- प्रतिभा और प्राची शर्मा वो दो लेडी पायलट हैं जो लखनऊ मेट्रो को दौड़ाएगी।
- प्रतिभा और प्राची दोनों ही इलाहाबाद से हैं।
- सीएम अखिलेश यादव द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने पर ये लेडी पायलट मेट्रो को संचालित करेंगी।
[ultimate_gallery id=”32666″]
लखनऊ मेट्रो में खास सुविधाएंः
- ट्रेन कोच के अन्दर दीवारो से सटाकर 186 सीटें लगाई गयी हैं।
- दिव्यांगों के लिए दरवाजे के पास ही व्हील चेयर को लॉक करने की सुविधा दी गई है।
- दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए ब्रेल लिपि में स्टिकर्स लगाए गए हैं।
- इसके साथ ही ट्रेन के कोच को साउंडप्रूफ बनाया गया है।
- कोच में यात्री आराम से खड़े हो सकें इसके लिए ग्रैब सिस्टम यानी हैडिंल लगाये गये हैं।
- वहीं, यात्रियों को स्टेशन की सूचना देने के लिए एलईडी की जगह पर एलसीडी स्क्रीन लगाई गयी है।
- मेट्रो अफसरों का कहना है कि एलईडी की अपेक्षा एलसीडी पर सूचना अधिक साफ दिखाई देगी।
- मोबाईल चार्जिंग के लिए 2 की जगह 6 प्वाइंट दिये गए हैं।
- मेट्रो कोच के अंदर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है।
- साथ ही ट्रेन ऑपरेटर से लाइव बातचीत के लिए टॉक-बैक की सुविधा दी गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें