लखनऊ. मुखमंत्री अलखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्ट लखनऊ मेट्रो में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। पिछले दिनों हुए तीन हादसों में कई लोग घायल हो चुके हैं फिर भी लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला एक बार फिर आलमबाग बस अड्डे के पास हुआ। यहां शटरिंग गिरने से अभिषेक नाम का युवक घायल हो गया। आनन-फानन में उसे कर्मचारी लोकबंधु अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। हादसे से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हलाकि अधिकारियों और पुलिस विभाग से इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। सूत्रों के मुताबिक मेट्रो के अधिकारी मामले को दबाने में जुटे हैं। वहीं न्यू मेट्रो कर्मचारियों ने बताया कि तीन लोग होटल में रहने के लिए आये थे दो लोग अंदर आ गए थे एक पीछे रह गया था उसी के ऊपर सरिया गिर गई इससे वह घायल हो गया।
लखनऊ मेट्रों: फिर गिरी शटरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल!
