लखनऊ मेट्रो स्टेशन ( Lucknow Metro ) की पहली तस्वीर सोमवार को जारी हो गई है। लखनऊवासी लंबे समय से लखनऊ मेट्रो का इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि 15 जून से लखनऊ मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री वैंकेया नायडू से बात भी कर चुके हैं।
#तस्वीरें #lucknowmetro का प्रवेश द्वार और टिकट काउंटर। pic.twitter.com/Y01oyR2Ijv
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 22, 2017
हाईटेक फीचर्स से है लैस लखनऊ मेट्रो ( Lucknow Metro)
- लखनऊ मेट्रो कोच को शहर की संस्कृति से जोड़कर तैयार किया गया है।
- कोच में एक तरफ चिकनकारी को दर्शाया गया है।
- चिकनकारी लखनऊ की पहचान है।
- सभी कोच में एलईडी लाइट लगाई गई है।
- लखनऊ मेट्रो कोच में गैब हैंडल लगाए गए हैं ताकि यात्रियों को खड़े होने में कोई दिक्कत न हो।
- मेट्रो कोच में फोन को चार्ज करने के लिए स्पेशल प्वाइंट बनाए गए हैं।
- स्टेशन पर लखनऊ मेट्रो सिर्फ 20 सेकेंड ही रुकेगी।
- सभी कोच में इमरजेंसी बटन भी होगा।ये भी पढ़ें: तस्वीरें: लखनऊ मेट्रो की रेड लाइन मुंशी पुलिया और ब्लू लाइन जायेगी वसंतकुंज!
लखनऊ मेट्रो में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा
- दिव्यांगों के लिए लखनऊ मेट्रो में स्पेशल कोच लगेंगे।
- कोच के आगे और पीछे की तरफ दो स्पेशल स्पेस दिए गए हैं।
- कोच में रिक्वेस्ट बटन भी लगाया गया है।
- इस बटन की मदद से दिव्यांग मेट्रो के ड्राइवर को यह बता सकते हैं कि वो चढ़ गए हैं या फिर मेट्रो से उतर गए हैं।ये भी पढ़ें: दिल्ली का प्रगति मैदान अब पायेगा इंटरनेशनल लुक, चीन को देगा टक्कर!
लखनऊ मेट्रो में होंगे चार कोच
- लखनऊ मेट्रो में शुरुआत में सिर्फ चार कोच ही लगाए जाएंगे।
- बाद में यात्रियों की भीड़ को देखकर छह कोच लगाए जाने की योजना है।
इन शहरों में भी शुरू होगी मेट्रो
- योगी सरकार ने जनता से वादा किया है कि लखनऊ के अलावा यूपी के अन्य शहरों में भी मेट्रो का संचालन किया जाएगा।ये भी पढ़ें: चारबाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में इंटर का छात्र गिरफ्तार!