लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार केशव पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. गोमतीनगर कारपोरेशन के ऑफिस में पत्रकारों को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी देते हुए आगामी इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी कई बातें बताई. उन्होंने कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम से मुंशीपुलिया का काम भी तेजी से चल रहा है.
लेखराज तक ट्रैक का भी काम तेजी से शुरू
कुमार केशव ने बताया कि सचिवालय से हज़रतगंज तक एक टनल का काम लगभग पूरा हो चुका है. कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो निर्माण का काम 21 और 22 फरवरी को बंद रहेगा. इन्वेस्टर मीट के चलते काम रोकने के निर्देश दिए गए हैं. इन्वेस्टर मीट के चलते 21 व 22 फरवरी को लखनऊ मेट्रो का बाहरी कार्य बंद रहेगा. उन्होंने आगे बताया कि यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन 5 महीने में बन जाएगी. बता दें कि यूपी में सभी जगह मेट्रो चलाने की कमान कुमार केशव को मिली है.
इन्वेस्टर्स समिट में मेट्रो की भागीदारी
इन्वेस्टर्स समिट में लखनऊ मेट्रो रेल भी पार्टिसिपेट करेगी. एक स्टॉल के जरिए लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट की इन्वेस्टर्स को दी जाएगी जानकारी. उन्होंने कहा कि मेट्रो का कार्य तेजी से हो रहा है.
पहले दिन का आकर्षण का केंद्र पीएम नरेन्द्र मोदी
समिट के पहले दिन का आकर्षण पीएम नरेन्द्र मोदी व कॉरपोरेट दिग्गज होंगे. प्रधानमंत्री 21 फरवरी की सुबह 10 बजे ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच जाएंगे. उद्घाटन सत्र की औपचारिक शुरुआत 10.30 बजे औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के स्वागत भाषण से होगी. 7 मिनट तक समिट का थीम प्रजेंटेशन होगा, इसके बाद संबोधन का दौर चलेगा.
21 और 22 फ़रवरी को इन्वेस्टर्स समिट का हो रहा आयोजन
सबसे पहले रिलांयस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी, उसके बाद अडानी समूह के सीएमडी गौतम अडानी, एसेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, महिन्द्रा एवं महिन्द्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा, पतंजलि ग्रुप के चेयरमैन बाबा रामदेव, अपोलो अस्पताल की कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं सीआईआई की प्रेसीडेंट शोभना कमनैनी, एडेलविस समूह के चेयरमैन और फिक्की के अध्यक्ष रशेश शाह संबोधित करेंगे. इसके बाद मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति एवं पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का संबोधन होगा.