इस साल मेट्रो का ट्रायल शुरू होने के बाद अगले साल मार्च महीने से राजधानी के लोगों का मेट्रो से सफर का सपना पूरा होगा। मेट्रो में सफर करने का मजा आने वाली 26 मार्च से मिलेगा। इसके लिए डेडलाइन तय कर दी गर्इ है। ये जानकारी बुधवार को लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने दी। मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो के सभी स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है| जिससे मेट्रो के टिकट के लिए यात्रियों को ज्यादा मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा|
- सभी स्टेशनों पर 2 वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी, साथ ही स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए भी अलग से दो कार्ड रिचार्ज मशीनें लगेंगी।
- पहले चरण में चेक रिपब्लिक से 16 मशीनें आएंगी।
- उन्होंने बताया कि 3 महीने के ट्रायल के बाद अगले साल से मेट्रो दौड़ना शुरू हो जाएगी।
- मेट्रो के पहले फेज में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक 8 स्टेशनों पर यह मशीनें लगाई जाएंगी।
- हर स्टेशन पर 2 टिकट वेंडिंग मशीनें लगेंगी, जिससे यात्री टिकट ले सकेंगे|
- वहीं, स्मार्ट कार्ड वालों के लिए कार्ड को रिचार्ज करने के लिए भी मशीन लगाई जाएंगी।
- सभी स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने कि ऑनलाइन सुविधा भी मिलेगी|
4 स्टेशनों बनेगी पार्किंग:
- कानपुर रोड पर बन रहे डिपो में 635 मीटर लंबे टेस्ट ट्रैक पर सबसे पहले मेट्रो रेल का परीक्षण किया जाएगा।
- स्टेटिक टेस्ट में ट्रेन की खिड़कियों और दरवाजों का परीक्षण किया जाएगा|
- वहीं, डायनामिक टेस्ट में पावर और टेस्ट ट्रैक पर ब्रेकिंग का परीक्षण कर स्पीड को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।
- नार्थ-साउथ कॉरीडोर के लिए फीडर सर्विस सेवा उपलब्ध कराने को लेकर कंपनी अगले महीने रिपोर्ट देगी।
- इसके लिए एलएंडटी इन्फ्राटेक को काम दिया गया था।
- कंपनी ने फीडर सर्विस के लिए मेट्रो रूट और स्टेशन से जुड़े रास्तों पर बस उपलब्ध कराने के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है।
- यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक सर्विस देने के लिए फीडर सर्विस रहेगी।
- हर स्टेशन पर सवारियों के उतरने और चढ़ने के लिए ड्रॉपअप प्वाइंट बनाए जाएंगे।
- मेट्रो के 4 स्टेशनों ट्रांसपोर्टनगर, आलमबाग़ , कृष्णानगर और चारबाग पर पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी|