उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जब से मेट्रो रेल परियोजना का ऐलान हुआ है तब से इस शहर के लोग अपने शहर में ही मेट्रों में सफर करने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे है। राज्य सरकार इस परियोजना को लेकर काफी गम्भीर है। राज्य सरकार की गम्भीरता को देखकर यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि लखनऊ वाले बहुत जल्द मेट्रो सेवा का लाभ ले पायेगें।

matro

राज्य सरकार की माने तो उत्तर प्रदेश की राजधानी में मेट्रो सेवा मार्च 2017 तक चलनी शुरू हो जायेगी। मेट्रो को पहले फेज में 23 किलोमीटर तक चलाया जायेगा। इस फेज के अर्न्तगत मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग स्टेशन तक पटरियां बिछाने का कार्य काफी पहले शुरू किया जा चुका है। यहॅा इसी साल दिसंबर 2016 में मेट्रो का ट्रायल शुरू होगा। इस ट्रायल के सफल होने के बाद मार्च 2017 में नवाबी नगरी के लोग मेट्रो का सफर करने लगेंगे। मेट्रो को जल्द से जल्द चलाने के लिए इस रूट पर पटरियां बिछाने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इस रूट को लेकर टेंडर प्रक्रियायें या तो पूरी हो चुकी हैं या फिर अंतिम दौर में हैं। इस के अलावा चारबाग से लेकर के डी सिंह बाबू स्टेडियम के बीच अंडरग्राउंड सेक्शन के लिए भी टेंडर प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मई की आखिर तक इस सेशन के लिए भी काम शुरू कर दिया जायेगा। मेट्रो को लिए आखिरी चरण का काम के डी सिंह बाबू स्टेडियम से मुंशी पुलिया के बीच शुरू किया जाना है। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के प्रबंध निर्देशक कुमार केशव के अनुसार इस चरण से सम्बन्धित टेंडर डॉक्यूमेंट एलएमआरसी ने यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक को अनुमोदन के लिए भेजे हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से आईटी कॉलेज चैराहा, इंदिरा ब्रिज, रामसागर मिश्र नगर, बादशाह नगर, फैजाबाद रोड, पॉलीटेक्निक चैराहा से मुंशी पुलिया तक ये रूट जायेगा। यह रूट के डी सिंह बाबू स्टेडियम से चारबाग तक के भूमिगत मार्ग और इससे पहले चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर के एलीवेटेड रूट से जोड़ा जायेगा।

राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-2017 के लिए इस विकासशील परियोजना के लिए 814 करोड़ रुपए देने पर अपनी सहमति दे दी है। इस राशि को राज्य सरकार के बजट में घोषित कर दिया गया है । अखिलेश सरकार ने पिछले साल के बजट में मेट्रो रेल परियोजना के लिए 625 करोड़ रूपये दिये थे। राज्य सरकार मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को पूरा सहयोग कर रही है जिसकी वजह से इस परियोजना पर कार्यवाही की गति काफी तेज है। वह दिन दूर नही जब लखनऊ में मेट्रो ट्रेन अपनी पटरियों पर दौडती हुई नजर आयेगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें