लखनऊ मेट्रो का एक और ट्रायल रन होने जा रहा है. लखनऊ मेट्रो (lucknow metro) को अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चुका है. ऐसे में इंतजार है कि अब लखनऊ मेट्रो पूरी तरह कब तक जनता को सौंपी जाएगी.
लखनऊ मेट्रो ट्रॉयल 11 अगस्त को:
मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच 11 से दौड़ेंगी.
लखनऊ मेट्रो सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक खाली दौड़ायी जाएंगी.
मेट्रो ट्रैक के स्पेशल स्पॉन पर लोड टेस्टिंग पूरा हो चुका है.
लोड टेस्ट पीएसी, अवध और मवैया पर किया गया.
24 घंटे होगी मेट्रो ओवरब्रिज की निगरानी.
पुलों और ट्रेनों की स्थिति की पूरी रिपोर्ट तैयार कर सीएमआरएस को भेजी जाएगी.
सातवीं मेट्रो ट्रेन 15 अगस्त तक चेन्नई से चलने की उम्मीद जताई है.
पहले भी मेट्रो का हुआ ट्रायल रन :
- आज लखनऊ मेट्रो का एक बार फिर ट्रायल रन आयोजित किया जा चूका है.
- ये ट्रायल रन लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बने मेट्रो डिपो पर हुआ.
- मेट्रो का ट्रायल तो हो रहा है मगर इसे शुरू होने के लिए अब तक अनुमति नहीं मिल पायी.
- लखनऊ मेट्रो के कई स्टेशन के निर्माण भी हो चुके है.
- इसके चारबाग, मवैया, दुर्गापुरी, कृष्णा नगर और ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन बन कर तैयार हो चुके है.
- साथ ही मेट्रो ट्रेन के 6 बोगियां भी लखनऊ तक पहुँच चुकी है.
- सभी को बस इसके आम लोगों के लिए शुरू होने का इंतजार है.
- मगर योगी सरकार के आने के बाद से सभी को इसके जल्द शुरू होने के उम्मीद की जा रही है.
- अब देखना दिलचस्प होगा कि इसकी शुरुआत कब होती है.