लखनऊ मेट्रो TBM ब्रेक थ्रू आज होना है. हजरतगंज सुरंग से आज TBM बाहर निकलेगी. वहीँ डाउन लाइन पर आज से लखनऊ मेट्रो TBM खुदाई शुरू करेगी. लखनऊ (Lucknow metro) के हजरतगंज में डाउन लाइन पर भूमिगत खुदाई आज शुरू हो जाएगी. इस दौरान लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के MD केशव भी मौजूद रहेंगे.
मशीन को ऐसेम्बल करने में लगा आठ माह का समय
- पहली टीबीएम गोमती, जिसको लाॅचिंग शाॅफ्ट के भीतर 18 मी0 गहराई में ऐसेम्बल किया गया है.
- जिसके अप लाइन के लिए आॅपरेशन प्रारम्भ हो गया था.
- टीबीएम की ऐसेम्बलिंग एक जटिल तकनीकी प्रक्रिया है.
- जिसमें हर एक हिस्सों को 250 टन की क्रेन द्वारा शाॅफ्ट से नीचे ले जाना, सही जगह स्थित करना शामिल है.
- इलेक्ट्रिक, हाइड्रॉलिक, पानी व ग्राउटिंग आदि के लिए कनेक्शन देना भी शामिल है.
- क्योंकि अधिकांशतः इस कार्य में साल भर का समय लगता है.
- यह केवल इंजीनियरों व क्रियान्वयन ऐजेंसी की सूक्ष्म योजना व समान्तर कार्यो के क्रियान्वयन से ही सभव हो पाया है.
- लखनऊ में यह पहला टीबीएम प्रोजेक्ट होने के बाद भी इसमें जो वक्त लगा वो एक रिकॉर्ड है.
- पहले टीबीएम की ऐसेम्बलिंग को काॅन्ट्रेक्ट ‘गुलमार्क’ को देने के समय से समाप्त होने में सिर्फ आठ माह का समय लगा जो कि एक स्वंय में रिकाॅर्ड है.