लखनऊ मेट्रो में जॉब पाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. जल्दी ही लखनऊ मेट्रो 386 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने वाला है. 386 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया में परीक्षा कराई जाएगी. इसके बाद मेरिट के आधार पर परीक्षार्थियों का चयन होगा.
लखनऊ मेट्रो में 386 पदों पर होगी भर्ती
जल्दी ही लखनऊ मेट्रो 386 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने वाला है. बेरोजगारों को लखनऊ मेट्रो में रोजगार का मौका मिलेगा. 386 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया में परीक्षा कराई जाएगी. इसके बाद मेरिट के आधार पर परीक्षार्थियों का चयन होगा. मेरिट के आधार पर ही चयनित परीक्षार्थियों लखनऊ मेट्रो के साथ काम करने का अवसर मिलेगा.
लखनऊ मेट्रो के कार्य से संतुष्ट हैं कुमार केशव
इसके पहले आज लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार केशव पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. गोमतीनगर कारपोरेशन के ऑफिस में पत्रकारों को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी देते हुए आगामी इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी कई बातें बताई. उन्होंने कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम से मुंशीपुलिया का काम भी तेजी से चल रहा है.
लेखराज तक ट्रैक का भी काम तेजी से शुरू
कुमार केशव ने बताया कि सचिवालय से हज़रतगंज तक एक टनल का काम लगभग पूरा हो चुका है. कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो निर्माण का काम 21 और 22 फरवरी को बंद रहेगा. इन्वेस्टर मीट के चलते काम रोकने के निर्देश दिए गए हैं. इन्वेस्टर मीट के चलते 21 व 22 फरवरी को लखनऊ मेट्रो का बाहरी कार्य बंद रहेगा. उन्होंने आगे बताया कि यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन 5 महीने में बन जाएगी. बता दें कि यूपी में सभी जगह मेट्रो चलाने की कमान कुमार केशव को मिली है.
इन्वेस्टर्स समिट में मेट्रो की भागीदारी
इन्वेस्टर्स समिट में लखनऊ मेट्रो रेल भी पार्टिसिपेट करेगी. एक स्टॉल के जरिए लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट की इन्वेस्टर्स को दी जाएगी जानकारी. उन्होंने कहा कि मेट्रो का कार्य तेजी से हो रहा है.