Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ: फॉर्च्यूनर कार से आए बदमाशों ने चिनहट में हर्षित अस्पताल के मालिक डॉ. संदीप जायसवाल को गोली मारी।

crime

crime

लखनऊ: फॉर्च्यूनर कार से आए बदमाशों ने चिनहट में हर्षित अस्पताल के मालिक डॉ. संदीप जायसवाल को गोली मारी।

उन्हें ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गम्भीर हैं।
घटना उस समय की हैं जब डॉ. संदीप अपने अस्पताल से अपनी कार से घर लौट रहे थे, घर से करीब 200 मीटर पहले बदमाशों ने उनकी गाड़ी ओवरटेक किया और फिर गोली मारी।

पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर पड़ताल कर रही है। हमले का कारण अभी नहीं पता चल सका है। पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

कार से उतरते ही फायरिंग थी बदमाशों ने ।
मटियारी स्थित बालाजीपुरम निवासी डा. संदीप जायसवाल का सर्वोदयनगर में हर्षित हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर है।

देर रात वो हमेशा की तरह अस्पताल से घर जा रहे थे। डॉ. संदीप अपने घर के पास पहुंच ही रहे थे, कि तभी सफेद रंग की गाड़ी से आये बदमाशों ने उन्हें रोका। अचानक सामने आये बदमाशों को देख वह कुछ समझ ही नहीं पाये। वह कार से उतरने लगे, इसी बीच बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

सिर में गोली लगने से डॉक्टर वहीं गिर पड़े। फायरिंग की आवाज सुनकर आस पास गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। इसी का फायदा उठाकर बदमाश आराम से फरार हो गये। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

घायल डॉक्टर को पहले लोहिया, फिर ट्रॉमा ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के अनुसर स्थानीय लोगों की मदद से डॉक्टर को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गम्भीर देखते हुए ट्रॉमा सेन्टर भेज दिया गया।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी हालत गम्भीर बतायी है। घर वाले अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। रंजिश की बात सामने नहीं आयी है। जांच की जा रही है। सीसी फुटेज देखें जा रहे हैं।

Related posts

बड़डू पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमूदाबाद मार्ग पर टाटा सफारी व स्विफ्ट कार में हुई टक्कर, 5 लोग घायल, ट्रामा सेंटर रेफर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कानपुर: सपा विधायक ने दिखाई दबंगई, बीच बाजार अधिकारियों को लगाई फटकार

Shashank
6 years ago

यूपी में पुलिस पर हो रहे लगातार हमलों से असुरक्षित खाकी

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version