उत्तर रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद मंडलों में रेलपथ अनुरक्षण एवं मरम्‍मत कार्यों के चलते कई रेलगाडि़यां प्रभावित हुई हैं. जिसके चलते जहाँ कई ट्रेनें निरस्‍त की गई हैं वहीँ कुछ ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है. बता दें कि ये ट्रेनें 26 सितम्बर 2017 से 03 अक्टूबर 2017 तक निरस्‍त रहेंगी.

इन 10 ट्रेनों को किया गया निरस्त-

  • 54378 बरेली-प्रयाग पैसेंजर.
  • 55308 रामनगर-मुरादाबाद पैसेंजर.
  • 55311 मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर.
  • 54251/54252 लखनऊ – सहारनपुर – लखनऊ पैसेंजर.
  • 54463/54464 चंदौसी -ऋषिकेश -चंदौसी पैसेंजर.
ये भी पढ़ें : वीडियो: एक ही ट्रैक पर आईं तीन एक्सप्रेस ट्रेनें, टला बड़ा हादसा
  • 54307/54308 मुरादाबाद -दिल्‍ली जं- मुरादाबाद पैसेंजर.
  • 54228/544227 रायबरेली -ऊँचाहार -रायबरेली पैसेंजर.
  • 54283/54282 सुलतानपुर -लखनऊ -सुलतानपुर पैसेंजर.
  • 54293/54294 प्रतापगढ -लखनऊ -प्रतापगढ पैसेंजर.
  • 54110/54109 फै़जाबाद -मुगलसराय -फैजाबाद पैसेंजर.

इन ट्रेनों का मार्ग किया गया परिवर्तित-

  • 13049/13050 हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा एक्‍सप्रेस का 26.09.2017 से 02.10.2017 तक किया गया मार्ग परिवर्तित.
  • ये ट्रेन वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ के स्‍थान पर वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ होकर चलेगी.
  • 13239 पटना-कोटा एक्‍सप्रेस 27.09.2017 से 03.10.2017 तक वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ के स्‍थान पर जफराबाद-शाहगंज-फ़ैजाबाद-लखनऊ होकर चलेगी.
  • वहीँ 13240 कोटा-पटना एक्‍सप्रेस 26.09.2017 से 02.10.2017 तक वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ के स्‍थान पर जफराबाद-शाहगंज-फ़ैजाबाद-लखनऊ होकर चलेगी.
  • 13413/13414 मालदा टाउन-दिल्‍ली जं0-मालदा टाउन फरक्‍का एक्‍सप्रेस का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है.
  • ये ट्रेन 26.09.2017 से 02.10.2017 तक वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ के स्‍थान पर जफराबाद-शाहगंज-फ़ैजाबाद-बाराबंकी-लखनऊ होकर चलेगी.
  • यह जानकारी रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी द्वारा जारी की गई.
ये भी पढ़ें : पहली ही ट्रिप में गायब हुए महामना एक्सप्रेस से नल और शावर जेट

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें